क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tandav web series: करणी सेना का ऐलान-'अपमान करने वालों की जीभ काट दो, 1 करोड़ रुपये देंगे'

Google Oneindia News

Tandav web series Row: Karni Sena Offers Rs 1 cr For 'Slitting Tongue' of Those Insulting Hindu Gods: पॉलिटिकल थ्रिलर वेबसीरीज 'तांडव' जबसे OTT पर रिलीज हुई है तब से ही उसे लेकर बवाल मचा है, सीरीज पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा है। हालांकि 'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बिना किसी शर्त के माफी भी मांग ली है लेकिन इस वेब सीरीज के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा अभी शांत नहीं हुआ है। अली अब्बास जफर कह चुके है कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। अब तक कई शहरों में इस सीरीज के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।

'हम अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं'

'हम अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं'

तो वहीं अब दूसरी ओर अब करणी सेना ने ऐलान किया गया है कि 'तांडव वेब सीरीज' में जिन कलाकारों ने काम किया है, उन सभी की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

'हम अपने देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे'

महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हम अपने देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए जिन लोगों ने इसका अपमान किया है।उन्हें हम माफ नहीं कर सकते हैं, हमारे भगवान का अपमान करने वालों की जुबान जो भी काटकर लाएगा उसे महाराष्ट्र करणी सेना एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। उन्होंने आगे कहा कि हमें माफी स्वीकार नहीं है, गलती करने वालों को सजा मिलनी ही चाहिए।

यह पढ़ें: Tandav web series: गुरपाल बनकर खुश हैं सुनील ग्रोवर, बोले-'डार्क कैरेक्टर दमदार'यह पढ़ें: Tandav web series: गुरपाल बनकर खुश हैं सुनील ग्रोवर, बोले-'डार्क कैरेक्टर दमदार'

Recommended Video

Tandav Controversy:'Tandav' पर विवाद, भगवान Ram और Shiv पर टिप्पणी से जुड़ा है मामला वनइंडिया हिंदी
'दीपिका पादुकोण के सर काटने की कही थी बात'

'दीपिका पादुकोण के सर काटने की कही थी बात'

आपको बता दें कि ये वही करणी सेना है, जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्ममावत' को लेकर बवाल खड़ा किया था और फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह का सिर काटकर लाने की बात कही थी। हालांकि बाद में फिल्म का नाम बदलने के साथ-साथ काफी सीन कट करके फिल्म को रिलीज किया गया था।

जीशान अयूब के सीन पर हुआ है बवाल

जीशान अयूब के सीन पर हुआ है बवाल

गौरलतब है कि पॉलिटिकल थ्रिलर वेबसीरीज 'तांडव' पर इस वक्त जमकर हंगामा हो रहा है। बीजेपी के विधायक राम कदम ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है, आपको बता दें कि सीरीज 'तांडव' को लेकर बवाल जीशान अयूब के सीन पर हुआ है, जिसमें वो भगवान शिव का रूप धारण किए हुए हैं।

कई दिग्गज कलाकारों ने किया है काम

बता दें कि लखनऊ में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास पर केस फाइल किया गया है। मालूम हो कि तांडव वेब सीरीज में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, गौहर खान, जीशान अयूब और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है।

यह पढ़ें: National Girl Child Day: देश की इन बेटियों ने लिखा सफलता का नया इतिहास, हर किसी को है इन पर नाजयह पढ़ें: National Girl Child Day: देश की इन बेटियों ने लिखा सफलता का नया इतिहास, हर किसी को है इन पर नाज

Comments
English summary
Tandav controversy: Karni Sena Chief said that the apology is not enough and those who would attack people insulting the Hindu Gods will be rewarded with Rs 1 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X