क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस के खोजी कुत्तों की चोरों में दहशत, नाम सुनते ही लौटा गए 16 लाख का सोना

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

चेन्‍नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में पुलिस के खोजी कुत्ते का खौफ लुटेरों में इस कदर था कि लगभग एक हफ्ते पहले 40 वर्षीय महिला से लूटी गई 16 लाख रुपये का सोना वो वापस कर गए। मामला 26 अगस्‍त का है। जानकारी के मुताबिक‍ चेन्‍नई के पेरांबुर स्थित चिन्नासामी स्ट्रीट में रहनेवाले इम्तियाज अबूबकर अपने बच्चों के साथ बाहर गए हुए थे, जब परिवारवाले रात लगभग साढ़े 10 बजे वापस लौटे तो उन्हें दरवाजा टूटा हुआ मिला और कई कीमती चीजें गायब थीं। अबूबकर ने तुरंत सेंबियम पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने भी खेला माइंड गेम

पुलिस ने भी खेला माइंड गेम

अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान इम्तियाज के घर के सभी फिंगरप्रिंट्स ले लिए और पड़ताल करनी शुरू की। पीड़ित महिला के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने पुलिस अधिकारियों की सहायता करने से मना कर दिया था, जिसके कारण पुलिस को शक हुआ कि घटना के पीछे अंदर के ही किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। पुलिस ने घटनास्थल से रवाना होने के पहले पीड़ित महिला और उसके परिवार के सामने एक माइंड गेम खेला और कहा कि चोरी के पीछे जिस किसी का भी हाथ है, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा और इस मामले में पुलिस अपने कुत्तों की मदद लेगी।

पुलिस ने दिया केस खोलने का हिंट, चोर खुद दे गया बैग

पुलिस ने दिया केस खोलने का हिंट, चोर खुद दे गया बैग

पुलिस ने हिंट दिया कि इस पूरी वारदात के पीछे किसी अंदर के व्यक्ति का ही हाथ है। एक जांच अधिकारी ने बताया, ‘एक संदिग्ध हमारी नजरों में है और हम इस केस को दो दिन में ही हल कर लेंगे।' इसके बाद रविवार को अबूबकर की मां जमीला (71) को घर के सामने से एक बैग मिला, जिसमें चोरी हो चुकी सारी जूलरी रखी हुई थी। अधिकारी ने कहा, 'उन्हें चोरी हुई पूरी जूलरी मिल गई।

क्‍या कहना है पुलिस का

क्‍या कहना है पुलिस का

पुलिस का कहना है कि ‘हमें परिवार के ही किसी सदस्य या फिर किसी जानने वाले व्यक्ति के ऊपर शक था। हमने शनिवार को वार्निंग दी थी कि हमारे कुत्तों का इस्तेमाल करके दोषी को पकड़ लिया जाएगा। हमें लगता है कि हमारी धमकी से चोर डर गया। यह केवल हमारी एक ट्रिक थी। पीड़ित महिला एक बड़े संयुक्त परिवार की सदस्य है, उसके परिवार ने इस मामले की जांच में हमारा सहयोग नहीं किया था।'

इसे भी पढ़ें- यूपी: बाराबंकी के इस लड़के की हैं 24 उंगलियां, अमीर बनने के लिए रिश्तेदार देना चाहते हैं बलिइसे भी पढ़ें- यूपी: बाराबंकी के इस लड़के की हैं 24 उंगलियां, अमीर बनने के लिए रिश्तेदार देना चाहते हैं बलि

English summary
Burglars, possibly afraid of police dogs, returned the gold jewellery worth 16 lakh they had stolen from a 40-year-old woman a week after the theft.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X