क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जयललिता मौत मामला: तमिलनाडु के मंत्री बोले, अम्मा की मौत को लेकर झूठ बोला गया

डिंडीगुल श्रीनिवासन ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि हमारे पास इस बात का सबूत है कि जयललिता से कई लोगों ने मुलाकात की वो स्वस्थ थीं, वीडियो है अगर ऐसा है तो उन्हें उसे पेश करना चाहिए

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के राज को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। तमिलनाडु सरकार में मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन ने कहा कि सभी लोगों ने बताया कि जयललिता स्वस्थ हैं लेकिन ऐसा कुछ था ही नहीं। सच तो ये है कि उन्हें किसी ने देखा ही नहीं था। उन्होंने जयललिता की मौत के लिए शशिकला और उनके परिवार को जिम्मेदार बताया है।

अम्मा की मौत को लेकर झूठ बोला गया

अम्मा की मौत को लेकर झूठ बोला गया

तमिलनाडु सरकार में मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन ने कहा कि अम्मा की सेहत को लेकर झूठ बोलने के लिए उन पर दवाब डाला गया था। जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन के बाद पिछले 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पार्टी के प्रवक्ता की ओर से लगातार यह कहा गया कि वह स्वस्थ हैं और भोजन ले रही हैं, लेकिन तब जयललिता की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई थी।

अम्मा को अंतिम समय में किसी ने नहीं देखा

अम्मा को अंतिम समय में किसी ने नहीं देखा

डिंडीगुल श्रीनिवासन ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि हमारे पास इस बात का सबूत है कि जयललिता से कई लोगों ने मुलाकात की वो स्वस्थ थीं, वीडियो है अगर ऐसा है तो उन्हें उसे पेश करना चाहिए ताकी सच सामने आ सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ये कहकर मिलने से रोका गया कि इंफेक्शन फैलने का डर है। आपको बता दें कि श्रीनिवासन ने शुक्रवार को कहा था कि शशिकला का परिवार जयललिता की मौत का जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि किसी ने जयललिता को उनके अंत समय में नहीं देखा कि वो कैसी थीं।

स्टालिन ने उठाए सवाल

स्टालिन ने उठाए सवाल

डिंडीगुल श्रीनिवासन के बयान के बाद डीएमके नेता स्टालिन ने कहा है जयललिता मौत मामले में जांच के आदेश तो हुए है लेकिन पता नहीं क्यों जांच अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि पिछले साल 4 दिसंबर को जयललिता को दिल का दौरा पड़ा और अगले दिन अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई थी। हालांकि उनकी मौत की वजहों को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी शिवसेनापेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी शिवसेना

Comments
English summary
Tamilnadu minister Dindigul Sreenivasan raises question over truth of jaylalita death,question on sasikala role
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X