क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tamil Nadu rain: लोअर भवानी बांध में जलस्तर बढ़ा, इरोड जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी, रहें सावधान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु में आई बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं,राजधानी चेन्नई में कई घरों में पानी घुस गया है तो वहीं कई सड़कों पर जलभराव हो गया है, मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। इसके चलते राज्य स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पुडुचेरी, केरल के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में भारी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है।

Tamil Nadu rain Live Updates: तमिलनाडु में Red Alert

यह पढ़ें:  भारी बारिश से तमिलनाडु बेहाल, हालत देखकर लोगों को याद आई दिसंबर 2015 की तबाहीयह पढ़ें: भारी बारिश से तमिलनाडु बेहाल, हालत देखकर लोगों को याद आई दिसंबर 2015 की तबाही

अब तक के अपडेट्स

Newest First Oldest First
3:43 PM, 2 Dec

लोअर भावनी प्रोजेक्ट जलाशय में जलस्तर 105 फुट के अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गया और जलसंग्रहण क्षेत्र में पानी अधिकतम 32.8 टीएमसी फुट की क्षमता के मुकाबले 32 टीएमसी फुट से ऊपर जमा हो गया है।
3:42 PM, 2 Dec

तमिलनाडु के पश्चिमी जिले इरोड में भवानी नदी के तटों के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
2:03 PM, 2 Dec

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के तटों, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन-मालदीव के इलाकों में तेज तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी।
1:29 PM, 2 Dec

रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, वेल्लोर, तिरुवल्लुर, तिरुवन्नमलाई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने के आसार है।
12:07 PM, 2 Dec

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री एम सी संपत ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है और पानी की निकासी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
12:07 PM, 2 Dec

लगभग 500 लोगों ने एक निजी मैरिज हॉल में शरण ली है।
12:07 PM, 2 Dec

स्थानीय लोगों का कहना है कि तटीय शहर के निचले इलाकों में लगभग 5000 घरों में पानी ने बर्बादी मचा दी है।
12:07 PM, 2 Dec

कुड्डालोर, नागपट्टिनम और थुथुकुडी जिलों में कई स्थानों पर जलभराव हो गया।
11:51 AM, 2 Dec

तमिलनाडु सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों मुआवजा देने का ऐलान किया है, सरकार परिजनों को 4 लाख रुपए देगी।
9:48 AM, 2 Dec

अरब सागर में दबाव का क्षेत्र बनने के चलते मछुआरों को केप कोमोरिन और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
9:48 AM, 2 Dec

मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
9:48 AM, 2 Dec

राज्य के निचले इलाके से करीब 800 लोगों को बाहर निकाला गया है।
9:47 AM, 2 Dec

तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
9:35 AM, 2 Dec

मौसम विभाग ने बताया कि हिंद महासागर पर कोमोरिन के पास एक चक्रवाती तूफान के बनने की वजह से तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है।
9:35 AM, 2 Dec

कांचीपुरम, वेल्लोर और चेंगलपेट में स्कूल और कॉलेज शुक्रवार तक बंद रहेंगे।
9:34 AM, 2 Dec

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तीन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया था।

Comments
English summary
Rains lashed many parts of Tamil Nadu and neighbouring Puducherry on Sunday with the North-East monsoon triggering a heavy spell in the last 24 hours. here is live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X