क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु के शख्स ने बोरवेल में गिरे बच्चों को बचाने के लिए बनाई मशीन

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु के मदुरई में रहने वाले अब्दुल रज्जाक ने एक मशीन का आविष्कार किया है। जिसकी मदद से बोरवेल में गिरे बच्चों को बचाया जा सकेगा। मशीन बनाने वाले अब्दुल का कहना है कि हाल ही में त्रिची में हुई घटना के बाद उन्होंने मशीन बनाने का सोचा था। बता दें त्रिची में दो साल के सुजीत की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी।

Tamil Nadu, Abdul Razzaq, invented machine, borewell, तमिलनाडु, मशीन, बोरवेल, मदुरई

बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मशीन के आविष्कार के बाद जब अब्दुल रज्जाक से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'त्रिची में हुई बोरवेल वाली घटना के बाद मैंने इस मशीन का आविष्कार करने का फैसला किया। इसकी अंब्रेला तकनीक से बच्चों को बोरवेल से बाहर निकाला जा सकता है।' आए दिन बच्चे बोरवेल में गिर रहे हैं। सुजीत वाली घटने के कुछ दिनों बाद हरियाणा में भी 5 साल की बच्ची की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी।

बहुत से लोगों की इस वजह से जान जा चुकी है। जिसके अधिकतर पीड़ित बच्चे ही होते हैं, जिन्हें नहीं पता होता कि बिना ढके बोरवेल कितने खतरनाक हो सकते हैं। बोरवेल में बच्चों के गिरने का सिलसिला साल 2006 में शुरू हुआ था, जब चार साल का प्रिंस हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बोरवेल में गिर गया था। वह 48 घंटे तक बोरवेल में रहा और पूरे देश ने उसकी सुरक्षा के लिए दुआ मांगी थी। जिसके बाद किस्मत से उसकी जान बच गई।

उस घटना को अब 13 साल हो गए हैं। लेकिन हालात आज भी पहले जैसे ही हैं। देश के बोरवेल सिस्टम में आज भी बहुत सी खामियां मौजूद हैं। तमिलनाडु में दो साल का सुजीत विलियम्स करीब 80 घंटे तक बोरवेल में ही रहा था। कई एजेंसियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह फिर भी नहीं बच सका।

अपनी सेहत को लेकर बोले अमिताभ बच्चन, 'डॉक्टरों ने काम नहीं करने की सलाह दी'अपनी सेहत को लेकर बोले अमिताभ बच्चन, 'डॉक्टरों ने काम नहीं करने की सलाह दी'

Comments
English summary
tamil nadu man abdul razzaq from madurai has invented machine to rescue children into borewell.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X