क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश की सबसे बड़ी IT रेड, कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के दफ्तरों पर छापेमारी में मिले 163 करोड़ कैश और 100 KG गोल्‍ड

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

Recommended Video

India का सबसे बड़ा IT Raid, SPK Construction Company के 163 Cr Cash,100 KG Gold जब्त|वनइंडिया हिंदी

मदुरई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के कार्य में लगी एक कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के दफ्तरों पर छापा मारकर 163 करोड़ रुपए नकद और 100 किलोग्राम सोमना जब्‍त किया है। इसे देश की अबतक की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबक सोमवार को यह छापेमारी एसपीके ग्रुप के 20 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक चेन्नई, मदुरई, अरुप्पुकोट्टाई और वेल्लूर समेत कई शहरों में एसपीके ग्रुप के करीब 20 ठिकानो पर तलाशी शुरू हुई। नकदी एक ट्रेवलर बैग और पार्किंग में खड़ी कार में मिली है।

तमिलनाडु के ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की है कंपनी

तमिलनाडु के ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की है कंपनी

जानकारी के मुताबिक एसपीके ग्रुप कंपनी तमिलनाडु के एक सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की है। नागराजन सेय्यदुरई की चेन्‍नई और मदुरई में कई कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनियां हैं। इस समय उनकी कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है। नागराजन के राज्य के मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्‍वामी समेत सत्ताधारी एआईएडीएमके के कई नेताओं से करीबी संबंध बताए जाते हैं।

आयकर विभाग ने दिया नाम 'ऑपरेशन पार्किंग मनी'

आयकर विभाग ने दिया नाम 'ऑपरेशन पार्किंग मनी'

आयकर विभाग ने सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे 'ऑपरेशन पार्किंग मनी' नाम से यह ऑपरेशन शुरू किया। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक इस ऑपरेशन के मंगलवार को भी जारी रहने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा, 'कर चोरी के बारे में जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। कुछ घंटों के भीतर, हमें नकद में 80 करोड़ रुपये मिले।' आईटी विभाग के अधिकारी ने कहा, 'हमें चेन्नई में ग्रुप डायरेक्टर्स के कार्यालयों और घरों में कई बंडलों में नकदी मिली है।' उन्होंने कहा कि सोने के आभूषणों के अलावा उनके पास सोने के बिस्किट भी मिले हैं।

देश में डाली गई इनकम टैक्स रेड में अब की गई सबसे बड़ी बरामदगी

यह ऑपरेशन आयकर विभाग की चेन्नई जांच टीम चला रही है। अधिकारी ने बताया कि कैश ट्रैवल बैग में भरकर पार्किंग में रखी कारों में रखे गए थे। उन्होंने कहा कि विभाग को पैसों के असामान्य लेन-देन की सूचना मिली थी जिसके बाद कर चोरी के संदेह में यह छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि जब्त सारा कैश बाहर खड़ी कारों में बड़े बैग में रखी गई थी। अभी तक दर्जनों सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं। छापेमारी एक दिन और यानी मंगलवार को भी जारी रहने की उम्मीद है। आयकर अधिकारियों ने इसे देश में डाली गई इनकम टैक्स रेड में अब की गई सबसे बड़ी जब्ती बताया।

इसे भी पढ़ें- एयर होस्‍टेस सुसाइड केस: पति ने छिपाई थी एक अहम राज, शराब पीकर मारता था और कमरे में कर देता था बंद

Comments
English summary
Tamil Nadu: Income Tax dept recovers Rs 160 cr cash, 100 kg bullion after raids on contracting firm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X