क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तूतीकोरिन में तहसीलदार ने दिया था प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश

By Rizwan
Google Oneindia News

चेन्नई। तूतीकोरिन में 22 मई को तीन डिप्टी तहसीलदारों ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आदेश दिए थे, इनके पास कार्यकारी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी थी। मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में ये कहा गया है। एफआईआर के मुताबिक, तहसीलदार शेखर ने बताया है कि वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर कारखाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर उन्होंने फायरिंग का आदेश दिया, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो गई थी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और कोई चारा नहीं था।

तूतीकोरिन में 22 मई को तीन डिप्टी तहसीलदारों ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आदेश दिए थे, इनके पास कार्यकारी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी थी। मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में ये कहा गया है। एफआईआर के मुताबिक, तहसीलदार शेखर ने बताया है कि वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर कारखाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर उन्होंने फायरिंग का आदेश दिया, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो गई थी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और कोई चारा नहीं था।

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कारखाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें13 लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। मामले को लेकर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने धारा 144 लागू होने के बाद भी स्टरलाइट के ऑफिस में घुसने की कोशिश की और तोड़फोड़ की। पुलिस की ओर से तमाम चेतावनी दिए जाने के बावजूद लोगों ने गाड़ियों में आग लगाई, जिसके बाद पुलिस को गोली चलाने का आदेश दे दिया गया।

सोमवार को तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर कारखाने को बंद किये जाने का आदेश दिया है। इसको लेकर गवर्नर ने आदेश कर दिए हैं, जिसकी कॉपी प्लांट के गेट पर चस्पा कर दी गई है। प्लांट को बंद करने की मांग कई संगठन काफी समय से कर रहे हैं। इस कारखाने से हो रहे प्रदर्शन से आसपास के लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, यहां कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियां इस प्लांट के चलते हो रही हैं। ऐसे में इसके विरोध में लोग लंबे समय से सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं।

<strong>तमिलनाडु सरकार का तूतीकोरिन स्टरलाइट कॉपर कारखाना बंद करने का आदेश</strong>तमिलनाडु सरकार का तूतीकोरिन स्टरलाइट कॉपर कारखाना बंद करने का आदेश

Comments
English summary
Tamil Nadu govt official says In FIR ordered police firing killed Sterlite protesters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X