क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु चुनाव: BJP महिला नेता का वादा, सत्ता में आते ही हर छोटी लड़की के खाते में जमा करेंगी 1 लाख रुपये

तमिलनाडु चुनाव: BJP महिला नेता का वादा, सत्ता में आते ही हर छोटी लड़की के खाते में जमा करेंगी 1 लाख रुपये

Google Oneindia News

चेन्नई: तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता खुशबू सुंदर ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह हर छोटी लड़की के खाते में एक लाख रुपये जमा करेंगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता खुशबू सुंदर ने शनिवार (27 मार्च) को न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा कि "महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर हमारी सरकार बनती है तो लड़कियों के पैदा होते ही हम उनके खाते में एक लाख रुपए जमा करवाएंगे। इससे उनको जिंदगी जीने में आसानी मिलेगी।'' खुशबू सुंदर ने कहा, राज्य के विकास के लिए एक हिस्सा दिया जाता है। हम ये राहत राशि भी उसी तर्ज पर देंगे। राज्य में इससे कम से कम हमें बालिकाओं को मदद मिल जाएगी और कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सक्षम हो जाएंगे।

Khushbu Sundar

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल 2021 को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी। राज्य की 234 सीटों के लिए कांग्रेस-द्रमुक और भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन के साथ मतदान होगा प्रमुख समूह एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

जानिए कितनी है खुशबू सुंदर की संपत्ति

अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर ने बच्ची को एख लाख रुपये देने का ऐलान थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान किया। खुशबू सुंदर थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ रही हैं। खुशबू सुंदर ने हाल ही में दाखिल अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी संपत्ति 22.55 करोड़ रुपये की है। इसमें उन्होंने ये भी बताया कि उनके ऊपर 3.45 करोड़ रुपये का कर्ज है और उनके पति पर 5.55 करोड़ रुपये का कर्ज है।

खुशबू सुंदर ने हलफनामे में बताया है कि उनकी और उनके पति दोनों की अचल संपत्तियों में तमिलनाडु में एक से ज्यादा स्थानों पर गैर-कृषि भूमि और फ्लैट और आवासीय भवन भी शामिल है। उन्होंने ये भी कहा है कि तेलंगाना और उधगमंडलम में आवासीय भवन भी हैं।

खुशबू सुंदर के खिलाफ चार आपराधिक मामले लंबित है। खुशबू सुंदर पिछले साल 2020 में अक्टूबर में ही बीजेपी में शामिल हो गई थीं। इससे पहले खुशबू सुंदर 6 साल तक कांग्रेस में थीं।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल बना मुद्दा, मछुआरों ने कहा- जो पार्टी देगी सस्ता डीजल उसे ही देंगे अपना वोटये भी पढ़ें- तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल बना मुद्दा, मछुआरों ने कहा- जो पार्टी देगी सस्ता डीजल उसे ही देंगे अपना वोट

Comments
English summary
tamil nadu election 2021 BJP Khushbu Sundar says Will deposit Rs 1 lakh in account of every girl child
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X