क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी को मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र, अभिनंदन को मिले परमवीर चक्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जिस तरह से आतंकी हमला हुआ और इसमे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए, उसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकाने एयरस्ट्राइक करके तमाम जैश के कमांडर और आतंकियों को ढेर कर दिया था। भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय एयरस्पेस में दाखिल होकर गोलीबारी की, लेकिन पाक के इरादों पर विंग कमांडर अभिनंदन ने पानी फेर दिया और पाक के एफ-16 को मार गिराया था। अभिनंदन के इस शौर्य के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडापडी के पलानीस्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अभिनंदन को परमवीर चक्र देने की मांग की है।

cm-pm

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विंग कमांडर को परम वीर चक्र देने की मांग की है। आपको बता दें कि परमवीर चक्र देश में सैना को दिया जाने वाला शीर्ष सम्मान है। गौर करने वाली बात है कि विंग कमांडर ने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ 16 को मार गिराया था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह पाक सीमा में पहुंच गए थे, जहां पाक सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था। जिसके बाद भारी दबाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया था।

विंग कमांडर के भारत वापस आने के बाद देशभर में लोगों ने उनका स्वागत किया। फिलहाल विंग कमांडर का इलाज चल रहा है और मेडिकल फिटनेस मिलने के बाद ही वह एक बार फिर से लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं। विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश वापसी के बाद उनके नाम से सोशल मीडिया पर तमाम फेक अकाउंट बनाए गए और उनके नाम पर कई फर्जी जानकारियां साझा की जा रही हैं। लेकिन इन फर्जी खबरों को खुद वायुसेना ने ट्वीट करके खारिज किया है। वायुसेना की ओर से जानकारी दी गई है कि अभिनंदन का कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है, लिहाजा उनके नाम से फर्जी जानकारी पर विश्वास ना करें।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्‍तान के बालाकोट हमले का इसरो और अमेरिका के सैटेलाइट से है क्‍या खास कनेक्‍शन! इसे भी पढ़ें- पाकिस्‍तान के बालाकोट हमले का इसरो और अमेरिका के सैटेलाइट से है क्‍या खास कनेक्‍शन!

English summary
Tamil Nadu Palaniswami writes to PM Narendra Modi requesting Param Veer Chakra to Wing Commander Abhinandan Varthaman.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X