क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के लिए राज्यपाल से सिफारिश करेगी तमिलनाडु सरकार

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई की सिफारिश करेगी तमिलनाडु सरकार

By Rizwan
Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानिसामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि राज्य सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों की रिहाई के लिए राज्यपाल से सिफारिश करेगी। तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने मीटिंग के बाद बताया कि तमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़े जाने के लिए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से जल्दी ही सिफारिश करेगी। कैबिनेट में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम एमजी रामचंद्रन रेलवे स्टेशन करने और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को भारत रत्न देने की मांग भी केंद्र सरकार से की गई है।

Tamil Nadu cabinet recommends release of 7 convicts of Rajiv Gandhi assassination case

राजीव हत्याकांड मामले में दोषी एजी पेरारिवलन की मां अरपुथाम्मल ने बताया है कि वो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मिली हैं। सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि राज्यपाल उनकी सिफारिश को मानेंगे और सभी सात लोग रिहा हो जाएंगे। हम इसके लिए सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं।

तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन भी राजीव गांधी हत्याकांड में सजा काट रहे सभी दोषियों को रिहा किए जाने की मांग कर चुके हैं। वहीं राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि वो इस मामले को अब पीछे छोड़ना चाहते हैं और माफी ही इसका रास्ता है।

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए राहुल गांधी का उनके पिता की हत्यारिन ने जताया आभारकैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए राहुल गांधी का उनके पिता की हत्यारिन ने जताया आभार

इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु सरकार के उस फैसले का विरोध किया है, जिसमें पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्या के 7 दोषियों की रिहाई का प्रस्ताव तमिलनाडु सरकार ने किया है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों को रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के प्रस्ताव का समर्थन नहीं करती है, क्योंकि इन दोषियों को माफी से खतरनाक परंपरा पड़ेगी।

राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनाव सभा के दौरान एक आत्मघाती महिला ने विस्फोट करके हत्या कर दी गई थी। इस विस्फोट में धनु सहित 14 अन्य लोग भी मारे गए थे। इस हत्याकांड के सिलसिले में वी श्रीहरण उर्फ मुरूगन, टी सतेन्द्रराजा उर्फ संथम, एजी पेरारिवलन उर्फ अरिवु, जयकुमार, राबर्ट पायस, पी रविचन्द्रन और नलिनी 25 साल से जेल में बंद हैं।

हिमाचल परिवहन की बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 20 घायलहिमाचल परिवहन की बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 20 घायल

Comments
English summary
Tamil Nadu cabinet recommends release of 7 convicts of Rajiv Gandhi assassination case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X