क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु के CM पलानीसामी ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, 122 विधायकों ने पक्ष में डाला वोट

मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। उनके पक्ष में 122 विधायकों ने वोट डाला।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News
चेन्नई। करीब 10 दिनों तक चले सियासी ड्रामे के बाद मुख्यमंत्री चुने गए ई. पलानीसामी ने शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम का समर्थन कर रही विपक्षी पार्टियों के विधायक सदन से वॉक आउट कर गए। सदन में कुल 122 विधायकों ने पलानीसामी के पक्ष में वोट डाला।
CM पलानीसामी ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, 122 विधायकों ने पक्ष में डाला वोट

एक नजर में पढ़िए सारा हाल:

  • 4.49 PM: तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई के पलानीसामी ने कहा कि सभी लोगों ने पन्‍नीरसेल्‍वम के लोगों को देखा कैसे उन्‍होंने अम्‍मा की सरकार के खिलाफ काम किया। आज का दिन अम्‍मा के सभी असली समर्थकों को सामने ले आया।
  • 4.45 PM: तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद जयललिता की मरीना बीच स्थित समाधि पर श्रद्धाजंलि देने पहुंचे पलानीसामी।
  • 4.30 PM: डीएमके के कार्यकारी अध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन ने मरीना बीच पर प्रदर्शन करेंगे।
  • 4.15 PM:तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम ने विश्‍वास मत की वैधता पर सवाल उठाए।
  • 03:25 PM CM पलानीसामी ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, 122 विधायकों ने पक्ष में डाला वोट।
  • 03:20 PM राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे DMK नेता एमके स्टालिन।
  • 03:18 PM विधानसभा के दूसरे ब्लॉक में बहुमत साबित करने को वोटिंग।
  • 03:15 PM बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा में वोटिंग शुरू।
  • 03:10 PM स्पीकर ने कहा- भले ही मेरे साथ बुरा बर्ताव हुआ हो लेकिन सदन आज चलेगा।
  • 03:08 PM स्टालिन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें जबरन सदन से बाहर निकाला और उनकी शर्ट फाड़ दी।
  • 03:05 PM स्टालिन बोले- हम विधानसभा में हुए घटनाक्रम को लेकर राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं।
  • 03:00 PM एमके स्टालिन ने कहा- स्पीकर ने खुद फाड़ी अपनी शर्ट, हम पर लगा रहे हैं झूठा आरोप
  • 02:30 PM DMK विधायकों को सदन से बाहर करने पहुंची पुलिस।
  • 01: 32 PM हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित।
  • 01:25 PM स्पीकर ने DMK विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया।
  • 01: 20 PM विधानसभा स्पीकर ने कहा- आपने मेरी शर्ट फाड़ी, मेरा अपमान किया। मैं अपना काम कर रहा हूं।
    CM पलानीसामी ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, 122 विधायकों ने पक्ष में डाला वोट
  • 01:00 PM एक बार फिर शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही, सीक्रेट वोटिंग की मांग पर हंगामा जारी।
  • 12:50 PM हंगामे में एक कर्मचारी घायल, अस्पताल ले जाया गया।
  • 12:40 PM विधानसभा में हंगामे की वजह के कार्यवाही बाधित, एंबुलेंस बुलाई गई।
  • 12:20 PM हंगामे के बाद विधानसभा 1 बजे तक के लिए स्थगित, विधायकों ने स्पीकर को दिया धक्का
  • 12:15 PM विधायकों ने स्पीकर के सामने रखी टेबल तोड़ी, माइक्रोफोन भी फेंका।
  • 12:10 PM सीक्रेट वोटिंग की मांग को लेकर DMK विधायकों ने फेंकी कुर्सियां, कागज के टुकड़े भी उछाले।
  • 12:00 PM विधानसभा में मौजूद प्रेस रूम का ऑडियो कनेक्शन काटा गया।
  • 11:50 AM कांग्रेस, DMK और पन्नीरसेल्वम गुट के विधायक सीक्रेट वोटिंग की मांग पर अड़े।
  • 11:45 AM विधानसभा स्पीकर ने सीक्रेट वोटिंग की मांग खारिज की।
  • 11:42 AM विधानसभा स्पीकर ने किसी और दिन बहुमत परीक्षण कराने की DMK की मांग खारिज की।
  • 11:40 AM पन्नीरसेल्वम ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा तभी होगी जब गुप्त मतदान कराया जाएगा।
  • 11:38 AM एमके स्टालिन ने कहा, बहुमत मत परीक्षण बाद में भी हो सकता है, राज्यपाल के पास 15 दिनों का वक्त है तो जल्दी क्यों?
    CM पलानीसामी ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, 122 विधायकों ने पक्ष में डाला वोट
  • 11:30 AM विधानसभा के सभी दरवाजे बंद किए गए।
  • 11: 28 AM छह चरणों में पूरी होगी बहुमत साबित करने की प्रक्रिया।
  • 11:27 AM विधानसभा में वोटिंग शुरू।
  • 11:26 AM: तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर ने कहा- विधायकों को दी जाएगी पूरी सुरक्षा।
  • 11:25 AM विधानसभा में प्रवेश को लेकर पुलिस और मीडियाकर्मियों के बीच बहस
  • 11: 20 AM पन्नीरसेल्वम गुट के विधायकों ने विधानसभा में गुप्त मतदान की मांग करते हुए लगाए नारे।
  • 11:10 AM पन्नीरसेल्वम गुट, कांग्रेस और DMK के 108 विधायक पलानीसामी के खिलाफ वोट करेंगे।
  • 11:05 AM तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलामीस्वामी ने 122 विधायकों का साथ होने का दावा करते हुए बहुमत की बात कही।
  • 10:40 AM तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलामीस्वामी ने मजदूर नेता सिंगारवेलार की 158वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
  • 10:20 AM कांग्रेस विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे।
  • 10:02 AM एमके स्टालिन भी विधानसभा पहुंचे।
  • 9:50 AM DMK के कार्यवाहक अध्यक्ष एमके स्टालिन विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए निकले।
  • 9:45 AM तमिलनाडु विधानसभा में 11 बजे शुरू होगा बहुमत परीक्षण।
  • 9:40 AM तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी बहुमत परीक्षण के लिए सचिवालय पहुंचे।
  • 9:30 AM तमिलनाडु सरकार के पूर्व मंत्री और पन्नीरसेल्वम के समर्थक एम. पंडियाराजन ने कहा, 'हमें उम्मीद है 135 विधायक हमारे समर्थन में वोट करेंगे।'
  • 9:20 AM AIADMK के एक विधायक ने कहा, 'हम चिनम्मा के साथ काम करेंगे। हम राज्य में पार्टी, चुनाव चिन्ह और सरकार को बचाएंगे।'
  • 9:00 AM AIADMK विधायक गोल्डन बे रिजॉर्ट से बाहर निकले। तमिलनाडु विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए रवाना।
  • 8:30 AM पन्नीरसेल्वम ने गुप्त मतदान कराए जाने की मांग की।
  • 8:15 AM ओ. पन्नीरसेल्वम ने सभी पार्टियों और विधायकों से पलानीसामी के खिलाफ वोट करने की अपील की।
  • 8:00 AM तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत परीक्षण को देखते हुए चेन्नई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
    CM पलानीसामी ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, 122 विधायकों ने पक्ष में डाला वोट

    जयललिता के निधन से आया राज्य में संकट
    राज्य विधानसभा में 231 विधायकों में से 117 विधायकों का समर्थन जुटा पाना पलानीसामी के लिए आसान नहीं था। जयललिता के निधन के बाद खाली मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए तमिलनाडु में कई दावेदार उभरे। हालांकि शशिकला के जेल जाने के बाद अब ओ. पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी के बीच कुर्सी को लेकर जंग चल रही थी।

    वोटों का गणित
    पन्नीरसेल्वम का खेमा इस बात को लेकर काफी आश्वस्त था कि शशिकला और उनके समर्थकों के कारनामों की वजह से पलानीसामी को बहुमत नहीं मिलेगा। उनकी आंतरिक रिपोर्ट में भी ऐसी ही अटकलें सामने आई थीं। वहीं, पलानीसामी ने 124 विधायकों की लिस्ट सौंपी थी जिसमें से अब 122 विधायकों ने उनके पक्ष में वोट किया।

    पलानीसामी के पास 6 विधायकों की बढ़त
    पलानीसामी के पास 6 विधायकों की बढ़त थी जबकि पन्नीरसेल्वम गुट के पास 11 विधायकों का समर्थन था। अगर पन्नीरसेल्वम 7 या 8 विधायकों को अपने पक्ष में कर लेते तो पलानीसामी के लिए कुर्सी बचा पाना मुश्किल हो जाता। राज्य विधानसभा में बहुमत परीक्षण के खिलाफ करीब 108 वोट पड़ने की उम्मीद थी लेकिन स्पीकर ने हंगामे की वज से डीएमके विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश दे दिया। बाद में कांग्रेस विधायकों ने भी वॉक आउट किया। डीएमके और कांग्रेस के विधायक बहुमत परीक्षण के खिलाफ वोट करने वाले थे।

  • Comments
    English summary
    Tamil Nadu assembly floor test live updates war between Palaniswami and Panneerselvam.
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X