क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Unlock-1.0: लॉकडाउन में बाइक चोर ने दिखाई गजब की ईमानदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- लॉकडाउन में फंसे कई लोगों को अपने घर जाने के लिए तरह-तरह के पापड़ बेलने पड़े हैं। लेकिन, तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक व्यक्ति के साथ जो कुछ हुआ, उसपर फौरन यकीन करना मुश्किल है। कोयम्बटूर में एक शख्स की बाइक अचानक 18 मई को चोरी हो जाती है। दो हफ्ते हफ्ते इधर-उधर खोजते फिरने के बाद अचानक सूचना मिलती है कि उनकी बाइक पार्सल में आई हुई है और वो जाकर पार्सल कंपनी से अपनी बाइक ले आएं। अपनी बाइक को लेकर परेशान वह इंसान भागकर पार्सल कंपनी पहुंचता है तो देखता है कि उसकी बाइक अच्छी तरह से पैक करके सही-सलामत पार्सल के जरिए भेजी गई है। इसके बाद जब आगे की पड़ताल शुरू हुई और पूरी कहानी सामने आई तो बाइक ओनर के साथ-साथ पुलिस भी हैरान रह गई।

Recommended Video

Lockdown के बीच परिवारवालों को घर पहुंचाने के लिए चुराई बाइक,काम के बाद लौटाई | वनइंडिया हिंदी
परिवार को घर ले जाने के लिए बाइक चुराई

परिवार को घर ले जाने के लिए बाइक चुराई

आज से पूरा देश धीरे-धीरे पूरी तरह से खुलने की ओर बढ़ चला है। पिछले 25 मार्च से चल रहे कोरोना लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को बहुत ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। लोग जहां-तहां फंसे रहे। अपने घरों की ओर निकल भागने के लिए कई लोगों ने हजारों किलोमीटर की पदयात्रा ही शुरू कर दी। जिससे जैसे बन पड़ा अगर वे बहुत ज्यादा मुसीबत में थे तो उन्होंने किसी न किसी तरह से अपने-अपने घरों की ओर निकलने की कोशिश जरूर की। तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रह रहा एक शख्स भी शहर की परेशानियों से बचने के लिए परिवार के साथ अपने गांव जाना चाहता था। उसे जब कुछ समझ नहीं आया तो उसने एक शख्स की बाइक चुरा ली और उसपर परिवार को बिठाकर घर की ओर निकल गया।

दो हफ्ते बाद बाइक पार्सल के जरिए लौटा दी

दो हफ्ते बाद बाइक पार्सल के जरिए लौटा दी

दो हफ्ते बाद बाइक के ओनर सुरेश कुमार को सूचना मिली की उनकी बाइक एक स्थानीय पार्सल कंपनी के गोदाम में पड़ी है, वहां से जाकर ले आएं। यानि जिस शख्स ने बाइक चुराई थी, उसने घर पहुंचकर पूरी ईमानदारी बरती और पार्सल के जरिए उसके मालिक के पास उसकी बाइक वापस भेज दी। पुलिस के मुताबिक 34 साल के कारोबारी सुरेश जब पार्सल कंपनी के डिलीवरी सेंटर पहुंचे तक वहां अपनी हीरो होंडा स्पलेंडर देखकर हैरान रह गए। अपनी बाइक सही-सलामत पाकर उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। अपनी चोरी हुई बाइक वापस पाकर उन्होंने उसे चुराने वाले की छानबीन शुरू की। थोड़ी-बहुत पड़ताल के बाद उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें बाइक चुराने वाला शख्स दिख गया। फौरन ही एक स्थानीय आदमी ने उसकी पहचान कर ली कि बाइक चुराने वाला प्रशांत नाम का व्यक्ति है, जो एक चाय की दुकान में काम करता है। वही उसे पल्लापलायम से बाइक को पार्सल के जरिए दोबारा कोयम्बटूर भेजा था।

बाइक ओनर को लगाई सिर्फ 1,000 रुपये की चपत

बाइक ओनर को लगाई सिर्फ 1,000 रुपये की चपत

हालांकि, बाइक चुराने वाले ने उसके ओनर के पास उसकी मोटरसाइकिल तो भेज दी, लेकिन उसे एक चपत जरूर लगा दिया है। उसने बाइक को पे-एट-डिलीवरी के जरिए भेजा है। यानि, उसे छुड़ाने के लिए बाइक मालिक को पार्सल कंपनी को 1,000 रुपये देने पड़े हैं। हालांकि, बाइक मालिक सुरेश कुमार मीडिया से ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए हैं। अलबत्ता, सुलूर थाने ने बाद में पूरी जानकारी ये दी है कि मोटरसाइकिल की चोरी 18 मई को हुई थी, जिसे 29 मई को उसके मालिक के पास उसे वापस भेजा गया। प्रशांत ने बाइक की चोरी अपनी पत्नी और दो बच्चों को थंजावुर के मानारगुड्डी गांव ले जाने के लिए की थी।

इसे भी पढ़ें- 'अनलॉक' हो रहा देश, इन राज्यों को छोड़कर आज से देशभर में लॉकडाउन में ढीलइसे भी पढ़ें- 'अनलॉक' हो रहा देश, इन राज्यों को छोड़कर आज से देशभर में लॉकडाउन में ढील

Comments
English summary
Tamil Nadu:A bike stealer in lockdown showed amazing honesty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X