क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वृंदा करात का एक दावा जिसे जानकारों ने कर दिया खारिज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा में वामपंथी दलों के 10 उम्मीदवार भी मैदान में नहीं है, पर इनके दावे तमाम हैं। माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात की रैली तब हंसी का पात्र बन गई जब उन्होंने रैली को संबांध‍ित किया। उन्होंने ऐसे-ऐसे दावे कर डाले, मानों माकपा के बगैर अब हरियाणा पूरी तरह तहस-नहस हो जायेगा। वहीं विशेषज्ञों ने उनके दावों को सिरे से खारिज कर दिया।

Tall claims by Brinda Karath in Haryana Elections

हरियाणा में अपनी सभाओं में वृंदा करात ने दावा किया कि वामपंथी पार्टियों के प्रतिनिधियों को विधानसभा में भेजे बगैर जनता के हितों की पूर्ति संभव नहीं है। वृंदा करात ने नलवा से माकपा प्रत्याशी शकुंतला जाखड़ के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। हरियाणा मामलों के जानकार कहते हैं कि वामपंथी दल मुश्किल से अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएँगे। इन्हें मैदान में नहीं है।

जनसभा की अध्यक्षता पूर्व कर्मचारी नेता आरसी जग्गा ने की तथा संचालन सुखबीर सिंह ने किया। इस मौके पर कामरेड वृदा करात ने कहा कि हरियाणा नंबर वन के ढिंढोरे पीटे जा रहे है जबकि हरियाणा नंबर वन है गुंडागर्दी में, महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को संरक्षण देने में। जाति व धन पर आधारित राजनीति के चलते दल-बदल हो रहा है।

ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुजरात में 24, हरियाणा में 32 दिन नरेगा में काम दिया है जबकि त्रिपुरा की वाममोर्चा सरकार ने 54 दिन काम दिया है और त्रिपुरा में 418 करोड़ नरेगा पर खर्च हुए जबकि हरियाणा और गुजरात में मात्र 200 करोड़ रुपये ही खर्च हुए। महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव जगमति सांगवान ने कहा कि बिजली, पानी, सीवरेज, गली आदि नागरिक सुविधाओं की समस्याओं से लोग ग्रस्त हैं।

प्रशासनिक अधिकारी नागरिको की सेवा करने की बजाए ऐश करते हैं। सभा को नलवा हलके से माकपा उम्मीदवार शकुंतला जाखड़, माकपा जिला सचिव का. प्रदीप सिंह, दिनेश सिवाच ने भी संबोधित किया।

Comments
English summary
Tall claims by CPI_M leader in Haryana even though they are no where in the fight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X