क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेल्‍गो ट्रेन का फाइनल ट्रायल कल, 200 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है ट्रेन

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। स्‍पेन के टेल्‍गो ट्रेन कोच की मदद से अब दिल्‍ली से मुंबई तक पहुंचने में आपको कम समय खर्च करना पड़ेगा। शनिवार को टेल्‍गो ट्रेन का फाइनल ट्रायल होगा।

talgo

अगर यह ट्रायल एकदम ठीक हुआ तो अब दिल्‍ली से मुंबई पहुंचने में आपको कम समय खर्च करना पड़ेगा क्‍योंकि दिल्‍ली से मुंबई पहुंचने में अभी 16 घंटे का समय लगता है। ट्रायल सफल होने के बाद आपको सिर्फ 12 घंटे खर्च करने पड़ेंगे।

<strong>पासपोर्ट निरस्‍त होने के कारण भारत वापस नहीं लौट पा रहा हूं: विजय माल्‍या</strong>पासपोर्ट निरस्‍त होने के कारण भारत वापस नहीं लौट पा रहा हूं: विजय माल्‍या

स्‍पेन की फर्म टेल्‍गो ने इस ट्रेन के 9 कोच बनाए हैं और दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

शनिवार को यह ट्रेन 2:45 दोपहर में रवाना होगी और 11 घंटे और 45 मिनट का समय लेकर मुंबई पहुंचेगी। रेलवे के मुताबिक इस दौरान टेल्‍गो ट्रेन की रफ्तार को 150 किलोमीटर प्रति घंटा रखा जाएगा।

talgo

रेलवे ने अभी यह घोषणा नहीं की है कि यह ट्रेन यात्रियों के लिए कब से उपलब्‍ध होगी। अपने तीसरे ट्रायल में यह ट्रेन 18 मिनट देरी से मुंबई पहुंची थी।

दिल्‍ली से मुंबई के बीच की दूरी 1400 किलोमीटर की है। अभी राजधानी एक्‍सप्रेस के जरिए दिल्‍ली से मुंबई पहुंचने में 16 घंटे लगते हैं।

<strong>नॉर्थ कोरिया के परमाणु टेस्‍ट से परेशान अमेरिका और जापान</strong>नॉर्थ कोरिया के परमाणु टेस्‍ट से परेशान अमेरिका और जापान

आपको बताते चलें कि टेल्‍गो ट्रेन में दो एक्‍सज्‍यूटिव क्‍लॉस कार, फोर चेयर कार, एक कैफिटैरिया, एक पॉवर कार होंगे। साथ ही स्‍टाफ और इक्विपमेंट रखने के लिए जगह एक कोच होगा।

talgo

सामान्य कोच में 35 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 26 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। इस ट्रेन की खासियत के बारे में कंपनी का कहना है कि यह बिजली की खपत कम करेगी और इसके चलने पर आवाज भी कम होगी, जिससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी।

Comments
English summary
talgo train to cut Mumbai-Delhi journey atleast 4 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X