क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोकलाम जैसी हरकतों को रोकने के लिए सेना ने उठाया बड़ा कदम, सीमा पर SSB फोर्स की तैनाती में इजाफा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डोकलाम जैसी स्थिति फिर से पैदा न हो इसलिए इंडो-नेपाल और इंडो-भूटान से सटी सीमा पर फोर्स की तैनाती में इजाफा किया जा चुका है। देश के उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की तैनाती में वृद्धि की गई है, जो चीन से लग रही सीमा से ज्यादा दूर नहीं है। एसएसबी ने मंगलवार को कहा कि पिछले एक साल में देश की सबसे युवा पैरामिलिट्री फोर्स ने सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 18 नए बॉर्डर ऑउट पोस्ट (बीओपी) का निर्माण किया है। भूटान से लगी सीमा पर सुरक्षा को पुख्ता करने और पडोसी मुल्क के खतरों से निपटने के लिए सिक्किम में 3 और अरुणाचल प्रदेश में 15 नए बीओपी खड़े किए गये हैं। सिक्किम में जो बीओपी खड़े किए गये हैं वे बिल्कुल भूटान की सीमा से लगते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल भारत और चीन के बीच डोकलाम गतिरोध भूटान की सीमा पर ही पैदा हुआ था।

पिछले साल के डोकलाम गतिरोध से सबक

पिछले साल के डोकलाम गतिरोध से सबक

हालांकि, एसएसबी के डायरेक्टर जनरल सुरजीत सिंह देसवाल ने स्पष्ट किया है कि भारत-चीन सीमा के साथ उनके फोर्स के संचालन से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने कहा कि ये 18 नए बीओपी उन 72 में से हैं जो इस साल शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भूटान के क्षेत्र में चीनी सेना द्वारा सड़क निर्माण पर भारत-चीन सीमा के सिक्किम प्रांत में 73 दिनों तक गतिरोध चला था, जिसे इंडियन आर्मी के विरोध के बाद बंद कर दिया गया था। दोनों देशों के बीच डोकलाम गतिरोध पिछले साल 28 अगस्त को खत्म हुआ।

इंडो-नेपाल-भूटान सीमा पर 708 BOP

इंडो-नेपाल-भूटान सीमा पर 708 BOP


इंडो-भूटान के बीच 699 किमी और इंडो-नेपाल से सटी 1,751 किमी वाली लंबी सीमा पर फिलहाल 53 एसएसबी बटालियन तैनात हैं। वहीं, दोनों देशों से सटी सीमा पर सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए कुल 708 बीओपी खड़े किए गए हैं। एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडो-भूटान सीमा पर 176 बीओपी फंक्शन में हैं, जो सिक्किम से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की सीमा पर निगरानी रख रहे हैं। वहीं, इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के लिए कुल 533 बीओपी फंक्शन में हैं, जो देश के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों की सीमा पर पेट्रोलिंग की जा रही है।

चीनी खतरों से लेकर अवैध गितिविधियों पर SSB की नजर

चीनी खतरों से लेकर अवैध गितिविधियों पर SSB की नजर

एसएसबी की तैनाती इंडो-नेपाल और इंडो-भूटान सीमा पर सिर्फ चीन के खतरों से निपटने के लिए ही नहीं, बल्कि सीमा पार से हो रही मानव तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भी किया जाता है। चीन के खिलाफ 1962 में युद्ध के बाद एसएसबी का गठन किया गया था।

Comments
English summary
Taking lessons from Doklam standoff, SSB raises strength along India-Bhutan border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X