क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना काल में टाटा का बड़ा ऑफर, जीरो पेमेंट पर घर ले जाएं ये कारें, 6 महीने बाद दें EMI

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट में जहां लोगों को बाइक पर घरों से बाहर निकलने में डर लग रहा है वहीं, टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कार खरीद पर शानदार ऑफर लेकर आया है। अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे थे तो टाटा की नई स्कीम के तहत जीरो डाउन पेमेंट पर एक शानदार गाड़ी अपने घर ले जा सकेंगे। यही नहीं, ग्राहक को छह महीने तक कार की ईएमआई को भरने की आवश्यकता भी नहीं होगी। टाटा ने यह ऑफर खासतौर पर कोरोना संकट में नकदी से जूझ रहे लोगों के लिए निकाला है।

कार खरीदने पर छह महीने तक कोई EMI नहीं

कार खरीदने पर छह महीने तक कोई EMI नहीं

बता दें कि यह ऑफर टाटा की कुछ चुनिंदा मॉडल्स वाली कारों पर है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं। टाटा मोटर्स ने बुधवार को बताया कि उसने अपने Tiago, Nexon और Altroz मॉडल्स के लिए फाइनेंस स्कीम की घोषणा की है। टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस स्कीम के तहत कार खरीदने के इच्छुक किसी भी ग्राहक को डाउन पेमेंट नहीं देना होगा इसके अलावा उन्हें पांच साल की लोन अवधि के लिए 100 फीसद ऑन-रोड फंडिंग भी दी जाएगी।

100 फीसदी ऑनरोड फाइनेंस की सुविधा

100 फीसदी ऑनरोड फाइनेंस की सुविधा

कंपनी के मुताबिक ग्राहक को कार खरीदने वाले दिन से लेकर अगले 6 महीने तक ईएमआई नहीं देना होगा, हालांकि इस दौरान ग्राहकों को ब्याज का भुगतान करना आवश्यक होगा। ग्राहकों के लिए यह स्कीम टाटा के चुनिंदा मॉडल्स वाले कार पर ही मिलेगा। कंपनी ने कहा, Karur Vysya Bank (KVB) के साथ साझेदारी के जरिए ग्राहकों को यह ऑफर उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी की इस स्कीम का फायदा नौकरी करने वाले लोग और अपना बिजनेस चलाने वाले लोग उठा सकते हैं।

8 साल तक की अवधी वाले लोन्स का भी आप्शन

8 साल तक की अवधी वाले लोन्स का भी आप्शन

जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स अपने विभिन्न वित्तीय साझेदारों के जरिए कार खरीदने वाले ग्राहकों को 8 साल तक की अवधी वाले लोन्स भी उपलब्ध कराएगा। इस लोन्स में कंपनी किफायती स्टेप अप ईएमआई का ऑप्शन देगा। बता दें कि कोरोना वायरस संकट में प्रतिबंध के चलते और अन्य कारणों से मुंबई बेस्ड इस वाहन निर्माता की घरेलू बिक्री में गिरावट आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 61 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

4,999 रुपए टाटा टियागो पर शुरुआती ईएमआई

4,999 रुपए टाटा टियागो पर शुरुआती ईएमआई

इस अवधी में कंपनी की बिक्री 14,571 यूनिट्स रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की बिक्री 36,945 यूनिट्स की रही थी। टाटा के इस नवीनतम ऑफर के चलते इच्छुक ग्राहक 5,555 रुपए की ईएमआई पर नई अल्ट्रोज हैचबैक कार घर ले सकते हैं। इसके अलावा टाटा टियागो पर शुरुआती ईएमआई 4,999 रुपए और टाटा नेक्सन पर 7,499 रुपए होगी। कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा अनुसार टेस्ट ड्राइव ऑप्शन को भी आगे बढ़ाने का ऐलान किया है, कोरोना काल में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल भी लागू किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना से बीमार होने की दर 6% से बढ़कर 7% से अधिक, फिर भी माना जा रहा अच्छा संकेत जानिए क्यों

Comments
English summary
Take home the zero Down payment Tiago, Nexon and Altroz in Tata EMI holiday Offer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X