क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3500 विदेशी तबलीगी जमातियों का वीजा रद्द किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

3500 विदेशी तबलीगी जमातियों का का वीजा रद्द किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए करीब 3500 विदेशियों का वीजा रद्द करने संबंधी फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। तबलीगी जमात में आए विदेशी नागरिकों को 10 साल के लिए भारत यात्रा से ब्लैकलिस्ट किए जाने के खिलाफ ये याचिका दी गई है। गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या राज्य के अधिकारियों ने वीजा रद्द करने का आदेश जारी किया है।

Recommended Video

Nizamuddin Markaz : Tabligi Jamaat Visa को लेकर Supreme Court का Modi सरकार से सवाल | वनइंडिया हिंदी
tablighi jamaat gathering markaz supreme court ask govt clarify on blacklisting 3500 foreign nationals

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि अगर वीजा रद्द कर दिया गया है तो फिर ये लोग यहां कैसे हैं, इन्हें निर्वासित क्यों नहीं किया है, इस पर भी हमें जवाब दीजिए। अगर वीजा रद्द नहीं किया जाता है तो यह एक अलग स्थिति है। केंद्र सरकार को दो जुलाई को अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में देना है। सुप्रीम कोर्ट 2 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई करेगा।

याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में कहा गया है कि वीजा रद्द या ब्लैक लिस्ट किए जाने को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। सिर्फ प्रेस रिलीज जारी हुई और उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हमारी समझ के मुताबिक सरकार की ओर से हर एक व्यक्ति के केस में अलग से ऑडर जारी किया जाना चाहिए था, पर हमारे सामने सिर्फ एक प्रेस रिलीज ही है। ऐसे में इस पर अदालत को जानकारी दी जाए।

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ को याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने बताया कि ब्लैकलिस्ट करने के लिए ये आदेश 900 व्यक्तियों के लिए जारी किया गया एक सामान्य नोट था। ब्लैकलिस्ट करने का आदेश बहुत सामान्य था और विशिष्ट नहीं था। उन्होंने कहा कि पक्षकारों को कोई व्यक्तिगत नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, इस मामले की मानवीय आधार पर भी जांच होनी चाहिए। अगर वीज़ा उल्लंघन होता है, तो आपको उन्हें अपने देश वापस भेजना चाहिए। उनके घर वाले उन्हें वापस भेजने के लिए कह रहे हैं, दूतावास भी इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

हार्ले डेविडसन पर नजर आए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, बाइक राइडिंग के हैं पुराने शौकीनहार्ले डेविडसन पर नजर आए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, बाइक राइडिंग के हैं पुराने शौकीन

Comments
English summary
tablighi jamaat gathering markaz supreme court ask govt clarify on blacklisting 3500 foreign nationals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X