क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OTT प्लैटफॉर्म में गालियों के इस्तेमाल पर भड़के जेठालाल, बोले- विवाद के डर से मेरा भी ये डायलॉग हुआ बैन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मशहूर टेलीविजन सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दिखाई देने वाले जेठालाल अपने अभिनय के चलते देशभर में सराहे जाते हैं। जेठालाला का असल नाम दिलीप जोशी है। दिलीप जोशी ने ना केवल टीवी सीरियल बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है। जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया है, उनमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और हमराज जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। 52 साल के दिलीप जोशी अक्सर खबरों में छाए रहते हैं। इस बार वह ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दिए अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं।

ओटीटी प्लैफॉर्म पर जाहिर की नाराजगी

ओटीटी प्लैफॉर्म पर जाहिर की नाराजगी

दरअसल दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान ओटीटी प्लैटफॉर्म पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यहां खराब भाषा को बढ़ावा दिया जाता है और अपशब्दों का अनावश्यक तरीके से इस्तेमाल होता है। जोशी ने कहा कि खराब शब्दों के अनावश्यक इस्तेमाल का समाज पर व्यापक प्रभाव हो सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि शो के मेकर्स ने विवाद के डर से उनके एक डायलॉग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। मशहूर कॉमेडियन सौरभ पंत के यूट्यूब पोडकास्ट में अभिनेता ने इस बात का खुलासा किया है। उनसे इस इंटरव्यू में पूछा गया था कि वो अब शो में 'ए पागल औरत' डायलॉग क्यों नहीं बोलते हैं।

सीन करते करते मुंह से निकला था ये डायलॉग

सीन करते करते मुंह से निकला था ये डायलॉग

आपको बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल की कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आती है। शो में उनकी पत्नी बनने वाली दया बेन का डायलॉग 'हे मा, माताजी' भी लोगों को खूब पसंद आता है। शो में जब जेठालाल गुस्से में कहते हैं, 'ए पागल औरत' वो भी लोगों को खूब भाता है। दिलीप कहते हैं, 'ये जो "पागल औरत" वाला था, उसमें मैंने सुधार किया था। सेट पर ही कोई ऐसी स्थिति आई थी, जैसे दया कुछ कह रही थीं, तो सीन करते करते मेरे मुह से निकल गया, 'ए, पागल औरत' मतलब, 'क्या कुछ भी बोल रही है'।'

शो के मेकर्स ने ये डायलॉग बोलने से मना किया

शो के मेकर्स ने ये डायलॉग बोलने से मना किया

हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि उनका इरादा किसी को दुखी करने का नहीं था, बाद में शो के मेकर्स ने भी उन्हें ये डायलॉग बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, 'हालांकि वो किसी को नीचा दिखाने जैसा नहीं था। वो काफी आराम से कहा गया था। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने उसे गलत तरीके से ले लिया और उन्हें ये डायलॉग पसंद नहीं आया।'

परिवार संग नालागढ़ के महाराजा के साथ शाही डिनर करने पहुंची Kangana Ranaut, देखिए तस्वीरें और Videoपरिवार संग नालागढ़ के महाराजा के साथ शाही डिनर करने पहुंची Kangana Ranaut, देखिए तस्वीरें और Video

Comments
English summary
taarak mehta ka ooltah chashmah actor dilip joshi aka jethalal slams ott platform for using bad language
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X