क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तापसी पन्नू को पसंद है शरीर का अंग 'Cerebrum', गूगल में क्यों कर गया ट्रेंड?

Google Oneindia News

मुंबई। बेहद ही कम समय में अपने सशक्त अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली हॉट एंड सेक्सी तापसी पन्नू अपनी बेबाकी के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं, अक्सर वो आलोचकों के मुंह अपने करारे जवाब से बंद कर देती है लेकिन इस बार उन्होंने ट्रोलर्स को ही बोलती बंद कर दी, तापसी ऐसा सोशल मीडिया पर कर सकती हैं, इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। दरअसल हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने तापसी पन्नू को टैग कर कमेंट लिखा...@taapsee i love your body parts.

'cerebrum' का मीनिंग गूगल पर ट्रेंड करता रहा

'cerebrum' का मीनिंग गूगल पर ट्रेंड करता रहा

जिस पर तापसी पन्नू ने खुद जवाब दिया और कहा Wow! I like them too. BTW which is your favourite? Mine is the cerebrum. तापसी पन्नू के बारे में लिखे गए इस कमेंट पर एक के बाद रिएक्शन आने शुरू हो गए लेकिन उससे ज्यादा तापसी के जवाब में दिया शब्द 'cerebrum' का मीनिंग गूगल पर ट्रेंड करता रहा, क्योंकि ज्यादातर ट्रोलर्स को इस शब्द का मतलब ही नहीं मालूम था।

यह भी पढ़ें: बहन प्रियंका संग छुट्टियां मनाने शिमला पहुंचे राहुल गांधी, ढाबे पर पी कॉफी और खाई मैगी, देखें तस्वीरें यह भी पढ़ें: बहन प्रियंका संग छुट्टियां मनाने शिमला पहुंचे राहुल गांधी, ढाबे पर पी कॉफी और खाई मैगी, देखें तस्वीरें

'cerebrum' का मतलब हिंदी में मस्तिष्क होता है

लोग रात भर इस शब्द का अर्थ खोजते रहे, जिसके कारण ये गूगल ट्रेंड में आ गया। यूजर्स ने ट्रोलर का काफी मजाक उड़ाया और तापसी की जमकर तारीफ करने शुरू कर दी, लोगों ने तापसी ने लिए काफी अच्छे कमेंट्स किए हैं। आपको बता दें कि शब्द 'cerebrum' का मतलब हिंदी में मस्तिष्क होता है।

तापसी साउथ और पंजाबी फिल्मों का जाना-पहचाना नाम

गौरतलब है कि 'पिंक', 'मुल्क' जैसी हिंदी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली तापसी साउथ और पंजाबी फिल्मों का जाना-पहचाना नाम हैं, इन दिनों तापसी 'मिशन मंगल' की तैयारी में लगी हैं। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसी नामचीन हस्तियां भी हैं।

मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं तापसी

मूल रूप से दिल्ली निवासी एक सिख खानदान से ताल्लुक रखती हैं, तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार से की है। उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। लेकिन मॉ़डलिंग की दुनिया में नाम कमाने की इच्छा होने के कारण इन्होंने अकेडमिक लाइफ छोड़कर मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा और देखते ही देखते तापसी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली।

फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलगु फिल्म से

साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता। तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म 'झूमंडी नादम' से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल भाषा की 'आदुकलम' थी, यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म ने 6 नेशनल अवार्ड जीते थे।

फिल्म 'पिंक' से बनाई अलग पहचान

फिल्म 'पिंक' से बनाई अलग पहचान

तापसी ने 'चश्मे बद्दूर' फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आगाज किया था। 'बेबी' ,'पिंक', 'नाम शबाना' और 'जुड़वां 2' के जरिए वो युवा दिलों की धड़कन बन गईं। फिल्म 'पिंक' के अभिनय के लिए खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें: कभी-कभी लगता है कि काश मैं पाकिस्तान में पैदा होता: सोनू निगम यह भी पढ़ें: कभी-कभी लगता है कि काश मैं पाकिस्तान में पैदा होता: सोनू निगम

Comments
English summary
Actor Taapsee Pannu’s witty reply to an ill-mannered troll won over the internet on Tuesday. A Twitter user said he liked her ‘body parts’ and Taapsee wrote, Wow! I like them too. BTW which is your favourite ? Mine is the cerebrum.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X