क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर पर शेहला रशीद के आरोपों को लेकर इस महिला IAS ने दिया जवाब

कश्मीर के हालातों पर शेहला रशीद के आरोपों को लेकर इस महिला IAS ने दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हालांकि कुछ संवेदनशील इलाकों में अभी भी पाबंदियां जारी हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर स्कूल और बाजार खुलने के साथ-साथ पाबंदियों में भी ढील दी गई है। सेना ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें, घाटी में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। वहीं, जेएनयू की पूर्व छात्रा और एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने बीते रविवार को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि घाटी में हालात सामान्य नहीं हैं और सेना वहां के लोगों को परेशान कर रही है। शेहला रशीद के आरोपों को भारतीय सेना ने बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। घाटी के हालातों को लेकर अब महिला आईएएस और जम्‍मू कश्‍मीर एडमिनिस्‍ट्रेशन में डायरेक्‍टर ऑफ इनफॉर्मेशन के पद पर तैनात सैयद सेहरिश असगर ने जवाब दिया है।

सैयद सेहरिश असगर ने दिया जवाब

सैयद सेहरिश असगर ने दिया जवाब

शेहला रशीद के आरोपों के बाद सैयद सेहरिश असगर ने घाटी के हालातों पर बयान देते हुए कहा, 'पूरी घाटी से कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने को लेकर कोई बड़ी सूचना नहीं मिली है। जनजीवन सामान्य रूप में लौट रहा है और लोग सहयोग कर रहे हैं।' आपको बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने की घोषणा से चार दिन पहले ही सैयद सेहरिश असगर को जम्‍मू कश्‍मीर एडमिनिस्‍ट्रेशन में डायरेक्‍टर ऑफ इनफॉर्मेशन के तौर पर नियुक्‍त किया गया था। श्रीनगर में उनकी पोस्टिंग हुई और उनका काम आमतौर पर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताना था। एक साल के बेटे की मां सैयद सेहरिश असगर की नई जिम्मेदारी घाटी के लोगों की उनसे सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे अपनों से फोन पर बात कराने और उन्हें डॉक्टर मुहैया कराने की है।

<strong>ये भी पढ़ें- कश्मीर में मानव अधिकारों का जबरदस्त उल्लंघन हुआ: ममता बनर्जी</strong>ये भी पढ़ें- कश्मीर में मानव अधिकारों का जबरदस्त उल्लंघन हुआ: ममता बनर्जी

शेहला रशीद ने क्या कहा था

शेहला रशीद ने क्या कहा था

इससे पहले शेहला रशीद ने रविवार को एक के बाद एक 10 ट्वीट करते हुए कहा था कि कश्मीर घाटी में हालात बेहद खराब हैं और सुरक्षाबल लोगों को परेशान कर रहे हैं। शेहला ने कहा कि सुरक्षा बल रात में लोगों के घरों में प्रवेश कर रहे हैं और लड़कों को उठा रहे हैं, साथ ही घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। ये लोग जानबूझकर फर्श पर राशन फैला रहे हैं और चावल के साथ तेल मिला रहे हैं। शेहला ने आरोप लगाया कि शोपियां में 4 लोगों को आर्मी कैंप में बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई। उनके पास एक माइक रखा गया था ताकि पूरा इलाका उनकी चीख सुन सके और आतंकित हो सके। इससे पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया।

'मामले की निष्पक्ष जांच कराए सेना'

'मामले की निष्पक्ष जांच कराए सेना'

शेहला रशीद के आरोपों पर सेना ने बयान देते हुए कहा कि ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं और घाटी में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। वहीं, शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली में एक आपराधिक शिकायत भी दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की ओर से दायर की गई शिकायत में भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी। अपने खिलाफ दायर की गई शिकायत को लेकर शेहला रशीद ने कहा कि सेना को इस मामले की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। शेहला ने कहा कि कश्मीर को लेकर मैंने जितने भी ट्वीट किए हैं उसके तथ्य लोगों से बातचीत पर आधारित हैं। सेना को इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करवानी चाहिए। अगर सेना ऐसा करती है तो जिन बातों का जिक्र मैंने किया है, सबकी जानकारी देने को तैयार हूं।

<strong>ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370 पर परेश रावल का ट्वीट, कहा- इमरान खान स्कूल का वो दुखी लौंडा है, जिसने...</strong>ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370 पर परेश रावल का ट्वीट, कहा- इमरान खान स्कूल का वो दुखी लौंडा है, जिसने...

Comments
English summary
Syed Sehrish Asgar Reply On Jammu Kashmir Situation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X