क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार बनाने पर ‘शत्रु’ भाजपा-पीडीपी में गुफ्तुगू

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए सारे मुमकिन विकल्पों पर काम कर रही है। इसी क्रम में भाजपा के महासचिव राम माधव ने पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग से कल बातचीत की।

PDP-BJP-Govt-in-jammu-kashmir

कहा जा रहा है कि दोनों के बीच आज भी बातचीत हो सकती है। पहले दौर की बातचीत बेग के आवास जबकि दूसरे दौर की बातचीत एक होटल में हुई जहां माधव ठहरे हुए हैं।

कैंपेन में हुए थे कटाक्ष

हालांकि चुनाव कैंपेन के दौरान भाजपा और पीडीपी के नेता एक-दूसपे पर करारे हमले कर रहे थे। पर, अब हालात बदल गए हैं। इसलिएसरकार के गठन पर विचार हो रहा है। माधव ने घाटी के अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ गुरूवार शाम श्रीनगर में कई बैठकें कीं। इससे पहले वह जम्मू में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ सोहाफ कहते हैं कि माधव और बेग के बीच बातचीत होना ही इस बात का संकेत है कि दोनों दल कुछ ले-दकर सरकार बनाने पर सहमत हो सकते हैं। बेग ने मुलाकात से पहले कहा कि भाजपा और पीडीपी नेतृत्व को सरकार बनाने को लेकर एक दूसरे से बात करनी चाहिए।

सरकार बनाने रास्ता खुला

पीडीपी प्रवक्ता समीर कौल ने कहा कि सरकार गठन के लिए भाजपा के साथ संवाद का रास्ता खुला है। उन्होंने कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा के साथ बातचीत जारी है और अभी हम शुरूआती चरण में हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा के साथ बारी-बारी से दोनों दलों के मुख्यमंत्री पर पीडीपी सहमति होगी, कौल ने कहा, इस समय नहीं।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 जैसे खास मुद्दे हैं जिनके तहत जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है और उन पर पीडीपी समझौता नहीं करेगी।पीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि अगले तीन चार दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जानकार मान रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता भाजपा के साथ सरकार बनाने के सवाल पर एक राय हो रहे हैं।

Comments
English summary
Sworn enemies BJP-PDP talking to form government in Jammu and Kashmir. It is a very significant development.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X