क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वाइन फ्लू की चपेट में दिल्ली, 479 पॉजिटिव, अब तक 11 की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नेशनल सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में करीब 479 स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली में 27 जनवरी तक स्वाइन फ्लू से दो बड़े अस्पताल राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग में कुल 11 मौते हुई हैं। देश के कई राज्य स्वाइन फ्लू की चपेट में है, जिसमें राजस्थान सबसे प्रभावित है और अब तक 72 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और हिमाचल प्रदेश ही स्वाइन फ्लू का प्रकोप है।

स्वाइन फ्लू की चपेट में दिल्ली, अब तक 11 लोगों की मौत

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के 20 से पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। लोहिया हॉस्पिटल में फ्लू और बुखार से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर के मुताबिक, ज्यादातर मरीज फ्लू से बुरी तरह से प्रभावित होने के बाद हॉस्पिटल आते हैं और तब तक जोखिम बढ़ चुका होता है।

वहीं, एम्स, लोक नायक, अपोलो और मैक्स जैसे हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में फ्लू के मरीज बढ़े हैं। पूरे देश में इस साल कुल 4,571 मरीज स्वाइन फ्लू से पॉजिटिव पाए गए हैं। देश के कुल स्वाइन फ्लू मरीजों में से अकेले राजस्थान में 40 फिसदी लोग इसकी चपेट में है। इसके अलावा पंजाब में 26, गुजरात में 20 और महाराष्ट्र में 12 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। 29 जनवरी तक देशभर में कुल 169 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए केंद्र स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ बैठक की थी और उनसे इस बीमारी को शुरुआती स्टेज में ही बीमारी पकड़ में आ जाए। राज्यों से अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने को भी कहा गया है।

Comments
English summary
Swine Flu kills 11 people in Delhi in January
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X