क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 साल की तैराक से छेड़छाड़ करने वाले कोच के खिलाफ खेल मंत्री ने लिया एक्शन, सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गोवा के एक तैराकी कोट के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। कोच सुरजीत गांगुली पर 15 साल की लड़की के साथ छोड़छाड़ करने का आरोप है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वायरल वीडियो होने के बाद खेल मंत्री को कोच की पोस्ट से बर्खास्त कर दिया गया था। मंत्री से तैराकी संघ से सुनिश्चित करने करे लिए कहा कि आरोपी कोच को देश में कहीं काम ना कर सके।

खेल मंत्री ने कोच के खिलाफ लिया एक्शन

खेल मंत्री ने कोच के खिलाफ लिया एक्शन

किरण रिजिजू ने गुरुवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि इस मामले में कड़ा कदम उठाया गया है। गोवा स्विमिंग एसोसिएशन ने कोच सुरजीत गांगुली के अनुबंध को समाप्त कर दिया है। मैंने भारतीय स्विमिंग फेडरेशन को कहा है कि इस बात को सुनिश्चित करें कि इस कोच को भारत ने कहीं भी नौकरी ना मिले। यह सभी फेडरेशन पर लागू होता है।

खेल मंत्री को पत्रकार ने टैग किया

पत्रकार और फिल्म निर्देशक विनोज कापड़ी ने ट्विवटर पर स्विमिंग कोच की इस हरकत के बारे में खेल मंत्री को बताया था। इसके बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए कहा कि खेल प्राधिकरण के जरिए एक कड़ा एक्शन लिया जाएगा। यह एक गंभीर अपराध है. इसीलिए उन्होंने पुलिस से कोच के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

गोवा तैराकी संघ ने की पुष्टि

गोवा तैराकी संघ ने की पुष्टि

गोवा तैराकी संघ ने पुष्टि की कि कोच गांगुली का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। जीएसए के सचिव सैयद अब्दुल मजीद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हमने वीडियो देखने के बाद सुरजीत का अनुबंध तत्काल समाप्त कर दिया है। लड़की और कोच दोनों बंगाल से हैं। सुरजीत गांगुली को जीएसए द्वारा लगभग ढाई साल पहले नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि हमने कोच के रूप में उसके अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए नियुक्ति दी थी। उनके खिलाफ पूर्व में कोई शिकायत नहीं थी।

ये भी पढ़ें-शिक्षक दिवस के मौके पर सचिन ने गुरु आचरेकर को किया याद, बताया उनसे क्या सीखा

Comments
English summary
Swimming Coach Never Gets A Job says Kiren Rijiju on Molestation Case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X