क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा के नए मुख्यमंत्री होंगे प्रमोद सावंत, मनोहर पर्रिकर की गद्दी संभालेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली: गोवा में नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत होेंगे। गोवा के सूचना विभाग ने जानकारी दी थी कि उनका शपथ ग्रहण समारोह रात के 11 बजे होगा। इससे पहले वो गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे। लेकिन अब वो भाजपा-नीत गठबंधन सरकार के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। उन्हें गोवा की राज्यपाल मृदला सिन्हा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। हालांकि उनके शपथ ग्रहण समारोह के टलने की खबरें हैं। बीजेपी के गोवा से राज्य सभा सांसद और बीजेपी के गोवा प्रदेश के अध्यक्ष विनय तेंडुलकर ने बताया कि उनको जीएफपी, एमजीपी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन का पत्र मिल गया है।

Swearing in ceremony of the next Chief Minister in goa to be held at 11 pm today

प्रमोद सावंत मनोहर पर्रिकर का स्थान लेंगे, जिनका पैंक्रियाटिक कैंसर की वजह से रविवार को निधन हो गया था। पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ की गई। उनके निधन पर एक दिन का राजकीय शोक भी रखा गया था। गौरतलब है कि 63 साल के मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के सीएम रहे। वो मोदी सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे। लेकिन 2017 में वो वापस गोवा के सीएम पद बने। इस बीच कांग्रेस के विधायकों ने भी आज राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में सभी 14 कांग्रेसी विधायक राज भवन गए और सिन्हा को यह कहते हुए एक पत्र सौंपा कि उनकी पार्टी विधानसभा में सबसे बड़ा दल है और उन्हें सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। 40 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास 14 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 12 विधायक हैं।

गौरतलब है कि 2017 को गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला था। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तेजी और मनोहर पर्रिकर के चेहरे की बदौलत बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो गई। राज्य के छोटे दलों ने उन्हें (पर्रिकर) सीएम बनाने की शर्त पर बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया।

<strong>ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए मनोहर पर्रिकर, बेटे ने दी मुखाग्नि</strong>ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए मनोहर पर्रिकर, बेटे ने दी मुखाग्नि

Comments
English summary
Swearing in ceremony of the next Chief Minister in goa to be held at 11 pm today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X