क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस दिन मैं धंधा करने लगूंगी उस दिन कहूंगी देह-व्‍यापार को कानूनी जामा पहनाइए: स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले काफी वक्त से जीबी रोड को बंद करवाने की लड़ाई लड़ रही हैं। स्वाति मालीवाल जीबी रोड स्थित कई कोठो को नोटिस भी भेज चुकी हैं और वहां पहुंचाई जाने वाली लड़कियों के रेस्क्यू के लिए खूब काम कर रही हैं।

Google Oneindia News
Swati Maliwal

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले काफी वक्त से जीबी रोड को बंद करवाने की लड़ाई लड़ रही हैं। स्वाति मालीवाल जीबी रोड स्थित कई कोठो को नोटिस भी भेज चुकी हैं और वहां पहुंचाई जाने वाली लड़कियों के रेस्क्यू के लिए खूब काम कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया है जो जीबी रोड को वैध बनाने की मांग कर रही हैं। स्वाति ने कहा कि जब वो ये धंधा नहीं कर सकतीं, तो वो कैसे उम्मीद करें कि वहां की महीलाएं ये धंधा करें। स्वाति ने कहा कि देश की गरीब महिलाएं इस धंधे में आने के लिए नहीं हैं।

मालीवाल ने 130 कोठों को भेजा था नोटिस

मालीवाल ने 130 कोठों को भेजा था नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले काफी वक्त से जीबी रोड को बंद करवाने की लड़ाई लड़ रही हैं। स्वाति मालीवाल जीबी रोड स्थित कई कोठो को नोटिस भी भेज चुकी हैं और वहां पहुंचाई जाने वाली लड़कियों के रेस्क्यू के लिए खूब काम कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया है जो जीबी रोड को वैध बनाने की मांग कर रही हैं। मालीवाल ने कहा कि जब वो ये धंधा नहीं कर सकतीं, तो वो कैसे उम्मीद करें कि वहां की महीलाएं ये धंधा करें। मालीवाल ने कहा कि देश की गरीब महिलाएं इस धंधे में आने के लिए नहीं हैं।

वेश्यावृत्ति को वैध करने वालों पर कड़ा हमला बोला

वेश्यावृत्ति को वैध करने वालों पर कड़ा हमला बोला

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'जब मैं धंधा नहीं कर सकती, मैं तीस आदमियों के साथ नहीं रह सकती तो मैं ये उम्मीद कैसे करूं कि वो महीलाएं रहें? जिस दिन मैं धंधा करने लगूंगी उस दिन कहूंगी कि वेश्यावृत्ति को वैध कर दीजिए।' वेश्यावृत्ति को वैध करने की मांग करने वालों पर कड़ा हमला करते हुए मालीवाल ने कहा कि आपके और हमारे परिवार के लोग अच्छा काम करें और ऑफिसों में सीईओ बनें और देश में गरीब लोग वेश्यावृत्ति और तस्करी में भेजे जाएं और फिर ये कहा जाए कि उसे वैध करिये।

स्वाती मालीवाल ने आधी रात को छापा मारकर छुड़ाईं 16 लड़कियां, केजरीवाल ने पूछा- कहां हैं PM?स्वाती मालीवाल ने आधी रात को छापा मारकर छुड़ाईं 16 लड़कियां, केजरीवाल ने पूछा- कहां हैं PM?

'क्या आप अपने बेटी को इस धंधे में भेजेंगे?'

'क्या आप अपने बेटी को इस धंधे में भेजेंगे?'

स्वाति ने उन सभी लोगों से भी सवाल किया जो इसे वैध करने की वकालत करते हैं। स्वाति ने ऐसे लोगों से पूछा कि क्या वो अपने बेटी को इस धंधे में भेजेंगे? अगर वो अपनी बेटी को इस धंधे में नहीं भेज सकते तो गरीब महिलाएं वहां क्यों जाएं। स्वाति ने कहा कि जीबी रोड जैसी जगहों पर महिलाओं की हालत काफी खराब है। उन्हें ड्रग्स और शराब से नशा दिया जाता है। स्वाति ने मानव तस्करी पर भी सवाल उठाए। हाल ही में दिल्ली से 73 नेपाली लड़कियों को रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू की गईं 73 लड़कियां

रेस्क्यू की गईं 73 लड़कियां

दिल्ली महिला आयोग ने ये 73 लड़कियां दिल्ली के मुनिकता, मैदानगढ़ी और पहाड़गंज जैसी जगहों से बचाई गईं। मालीवाल ने बताया कि ये लड़कियां नेपाल के भूकंप पीड़ित इलाकों से लाई गई हैं। ये सभी लड़कियां मजबूरी के कारण नौकरी के झांसे में यहां चली आईं। मालीवाल के अनुसार इन लड़कियों को खाड़ी देश और श्रीलंका भेजा जा रहा था। कई लड़कियां नाबालिग हैं।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का नीतीश कुमार को खत, 34 लड़कियों में अगर आपकी बेटी भी होती तो?दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का नीतीश कुमार को खत, 34 लड़कियों में अगर आपकी बेटी भी होती तो?

Comments
English summary
Swati Maliwal Talks About Legalisation Of Prostitution And Human Trafficking.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X