क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शंकराचार्य ने फिर उगला जहर: साईं बाबा को कहा 'वेश्‍या पुत्र', भक्‍तों को 'संक्रामक बीमारी'

Google Oneindia News

Swaroopanand at it again, now calls Sai son of a prostitute
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। साईं बाबा की पूजा का विरोध कर उन्‍हें भगवान ना मानने की बात कह अचानक सुर्खियों में आए शंकराचार्य स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने एक बार फिर साईं पर विवादास्‍पद बयान दिया है। शंकराचार्य ने साईं बाबा को ''वेश्‍या पुत्र'' और उनके भक्‍तों को ''संक्रामक बीमारी'' कहा है। अपनी बात की पुष्टि के लिए शंकराचार्य ने कहा है कि ये सारी जानकारी इंटरनेट पर मौजद है जिसे जब चाहे कोई भी देख और पढ़ सकता है। शंकराचार्य ने ये विवादास्‍पद बयान मध्‍यप्रदेश के सिवानी में दिया है। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले शंकराचार्य ने साईं को लूटेरा और मासांहारी बताया था।

शंकराचार्य के इस बयान के सामने आने के बाद साईं भक्तों में काफी आक्रोश बना हुआ है। सिवानी में मीडिया से बातचीत करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अफगानिस्‍तान का रहने वाला पिंडारी बहरूद्दीन अहमदनगर आया और एक वेश्या के घर पर रहने लगा। यहीं पर ये चांद मियां पैदा हुए, जो शिरडी का साई बाबा है। साथ ही उन्होंने साईं के भक्तों पर भी निशाना साधते हुए उन्हें संक्रामक बीमारी करार दिया।

शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू तो हिंदू रहेगा चाहे वो किसी का भी भक्‍त हो। आखिर वो दिखाएगा कि वह हिंदू है। हम लोग जो बात कह रहे हैं, वह दूसरी दृष्टि से कह रहे हैं। जब संक्रमण से आंखें लाल हो जाती हैं तो लोग सलाह देते हैं कि यह संक्रामक रोग है, दूर रहो। वैसे ही ये (साई भक्त) संक्रामक रोग की तरह फैल रहे हैं। साईं पूजा के विरोध किए जाने की वजह पर शंकराचार्य ने बताया कि साई भक्त हिंदू धर्म के अनुयायियों को ठग रहे हैं, जो आपत्तिजनक है। हमें उनसे जलन तो नहीं, लेकिन आपत्ति है।

English summary
Shankaracharya Swaroopanand has once again taken a spiteful dig at Sai Baba saying that he was son of a prostitute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X