क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नसीरुद्दीन पर भड़के स्वराज कौशल, कहा-दूसरे धर्म में शादी की, फिर भी नफरत फैलाते हैं आप

Google Oneindia News

Recommended Video

Naseeruddin Shah-Anupam Kher में जुबानी जंग,दोनों की 'लड़ाई' में कूदे Swaraj Kaushal |Oneindia Hindi

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दो दिग्गज नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच में चल रहे वाकयुद्ध में अब मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल भी कूद पड़े हैं। कौशल ने अनुपम खेर को 'जोकर' कहने पर नसीरुद्दीन शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस देश ने आपको नाम, प्रसिद्धी और पैसा दिया, लेकिन आज भी आप भ्रांति मुक्त नहीं हैं, ये बेहद ही खराब और शर्मनाक बात है।

'दूसरे धर्म में शादी की फिर भी नफरत फैलाते हैं आप'

स्वराज कौशल ने इस सिलसिले में एक के बाद एक कई ट्वीटस किए हैं, कौशल ने नसीरुद्दीन शाह से सवाल किया है कि क्या आपको लगता है कि जितने मौके अनुपम खेर को मिले थे, उतने आपको हासिल नहीं हुए? आपने अपने धर्म से अलग शादी की, लेकिन किसी ने एक शब्द नहीं कहा। आपके भाई भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल भी बने। इसके बाद भी आप निराश हैं।

यह पढ़ें: Nirbhaya Case: निर्भया के दरिंदों की सुरक्षा पर हर रोज खर्च हो रहे 50 हजार रुपये

आप हमेशा अलगाव और भेदभाव की बात करते हैं: स्वराज कौशल

आप हमेशा अलगाव और भेदभाव की बात करते हैं, आखिर आप चाहते क्या हैं, आप हमेशा नफरत, भेदभाव की बातें क्यों करते हैं, स्वराज ने कहा कि अनुपम खेर की बात में एक दर्द छलकता है क्योंकि उन्हें उनके घर से बेघर किया गया है वो भी अपने ही देश से , उनका दर्द असहनीय है लेकिन आपको इतना सबकुछ प्यार, सम्मान, अधिकार मिला है लेकिन आप उस देश का आभार व्यक्त करने के बजाय भेदभाव की बातें करते हैं।

'आपका गुस्सा दरअसल आपकी कुंठा है'

स्वराज ने नसीरुद्दीन शाह को लताड़ लगाते हुए लिखा है कि आप तो एक दम नीचता से भरी बातें करते हैं, अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर दो बार सांसद चुनी गई हैं और वो अपने दम पर स्टार हैं इसके बावजूद वो एक जेंटलमेन की तरह बात करते हैं लेकिन आप जब बोलते हैं तो छोटे और नीचतापूर्ण लगते हैं।' यह कहना काफी होगा कि आपका गुस्सा दरअसल आपकी कुंठा है।

नसीरुद्दीन के जवाब में बोले अनुपम, आपने हताशा में गुजारी जिंदगी

नसीरुद्दीन के जवाब में बोले अनुपम, आपने हताशा में गुजारी जिंदगी

बता दें कि एक वेबसाइट से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को जोकर करार दे दिया था। उन्होंने कहा था कि अनुपम खेर बहुत कुछ बोलते रहते हैं, लेकिन उन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत नहीं है। इस पर अनुपम खेर ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा था, 'मैंने कभी आपके बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था, लेकिन अब बोलूंगा, इतना कुछ हासिल करने के बाद आपने अपनी पूरी जिंदगी हताशा में गुजारी अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मेरा विश्वास है कि मैं फिर सही कंपनी में हूं।

वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं....

अनुपम खेर ने कहा कि इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं यह उसकी नतीजा है, आप सही और गलत के बीच अंतर नहीं जानते हैं, आपको पता है क्या कि मेरे खून में क्या है? हिंदुस्तान है, इसे समझें।

यह पढ़ें: Nirbhaya Case: निर्भया के गुनाहगारों ने अब तक नहीं बताई अंतिम इच्छा

Comments
English summary
As the 'war of words' between veteran actors Naseeruddin Shah and Anupam Kher stays in the headlines, the latter has found vocal support from an old friend: Former Mizoram governor Swaraj Kaushal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X