क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'रसभरी' में अंग्रेजी टीचर के किरदार पर IAS अफसर ने किया भद्दा ट्वीट, स्वरा ने सुनाई खरी खरी

स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'रसभरी' को लेकर लोगों के निशाने पर हैं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'रसभरी' को लेकर विवादों में हैं। दरअसल स्वरा भास्कर ने इस सीरीज में दो किरदार निभाए हैं, जिनमें से पहला किरदार एक अंग्रेजी टीचर का है और दूसरा लखनऊ की एक तवायफ का। वेब सीरीज के कंटेंट और अपनी भूमिका को लेकर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं। हाल ही में आईएस ऑफिसर और वेबसाइट आईएमडीबी की रेटिंग पर किताब लिखने वाले संजय दीक्षित ने इस सीरीज को लेकर ऐसा भद्दा ट्वीट किया कि स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई।

IAS अफसर ने किया ये ट्वीट

IAS अफसर ने किया ये ट्वीट

दरअसल संजय दीक्षित ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हालांकि ये सही हुआ कि 'रसभरी' को अभी तक की वेब सीरीज में सबसे कम रेटिंग (2.7/10) मिली, लेकिन मैं हैरान हूं कि इस सीरीज में स्वरा आंटी ने एक अंग्रजी टीचर के तौर पर कौन सी अंग्रेजी पढ़ाई होगी। उनकी खासियत तो कहीं और है। इसीलिए लोग अक्सर बीच की उंगली इस्तेमाल करते हैं।'

स्वरा ने आईएएस एसोसिएशन से की शिकायत

स्वरा ने आईएएस एसोसिएशन से की शिकायत

संजय दीक्षित के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने खरी-खरी सुनाते हुए लिखा, 'क्या ये विकृत मानसिकता का इंसान वाकई में एक आईएएस ऑफिसर है, जो खुद को एक स्कॉलर और भगवान कृष्ण पर किताबें लिखने वाला बताता है?' स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में आईएएस एसोसिएशन को टैग करते मामले की शिकायत भी की है।'

क्यों हो रहा है रसभरी का विरोध

क्यों हो रहा है रसभरी का विरोध

आपको बता दें कि अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई रसभरी वेब सीरीज में स्वरा भास्कर ने मेरठ की एक ऐसी अंग्रेजी टीचर का किरदार निभाया है, जिसका पति अक्सर काम के सिलसिले में शहर के बाहर रहता है। सीरीज में दिखाया गया है कि पति के जाने के बाद स्वरा भास्कर को उनके स्कूल के छात्र और आस-पास के लोग वासना भरी नजरों से देखते हैं, जिसके चलते महिलाओं के लिए स्वरा एक सिरदर्द बन जाती हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि हर मुद्दे पर मुखर रहने वाली स्वरा भास्कर ने इस तरह के कंटेंट की वेब सीरीज क्यों की।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं स्वरा

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं स्वरा

गौरतलब है कि स्वरा अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में नागरिकता संशोशन कानून को लेकर भी स्वरा भास्कर ने सरकार के विरोध में मोर्चा खोला, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। इसके अलावा फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में एक मास्टरबेशन सीन को लेकर लोग स्वरा अक्सर लोगों के निशाने पर रहती हैं।

प्रवासी मजदूरों के लिए स्वरा ने बढाए मदद के हाथ

प्रवासी मजदूरों के लिए स्वरा ने बढाए मदद के हाथ

वहीं, लॉकडाउन के दौरान जब प्रवासी मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया तो स्वरा भास्कर उनकी मदद के लिए आगे आईं। हालांकि यहां भी कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। दरअसल स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर आप दिल्ली या उसके आसपास के इलाके में किसी ऐसे श्रमिक को जानते हैं, जो फंसा हुआ है और यूपी बिहार में अपने घर वापस जाना चाहता है, तो उसके मोबाइल नंबर, नाम, पता नीचे दिए फॉर्म में भर दीजिए।' इसके बाद एक शख्स ने लिखा कि ट्विटर पर कौन मजूदर होगा, जिसके लिए आप मूर्खता का प्रदर्शन कर रही हैं। तब स्वरा भास्कर ने उसे लताड़ लगाते हुए कहा कि ट्वीट को दोबारा पढ़ो और फालतू की नुख्ता चीनी करने की जगह किसी मजदूर का फॉर्म ही भर दो।

ये भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटर में कुमार विश्वास को अंदर के किसी भेदिए पर शक, लिखी फेसबुक पोस्टये भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटर में कुमार विश्वास को अंदर के किसी भेदिए पर शक, लिखी फेसबुक पोस्ट

Comments
English summary
Swara Bhasker Lashes Out At IAS Officer For Vulgar Tweets About Her Web Series.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X