क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर ट्रोलर्स पर ली चुटकी, बोली- मां कहती थी गाली देना...

Google Oneindia News

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का बाल दिवस पर किया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट पर ट्रोल करने वालों पर अपने अनोखे अंदाज में चुटकी ली है। स्वरा सोशल मीडिया में बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। कई बार इसी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। दरअसल स्वरा ने इस ट्वीट के जरिए गाली देने पर उन्हें ट्रोल करने वालों को निशाने पर लिया है।

स्वरा का ट्वीट वायरल

स्वरा का ट्वीट वायरल

स्वरा भास्कर ने बाल दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बचपन की सबसे बड़ी लर्निंग। मां कहती थीं गाली देना बुरी बात! अब समझ में आया! सभी बच्चों को प्यार और सम्मान! आप बड़े हों और जरूरत से ज्यादा च...व्यस्क न बनें। मेरा मतलब है चतुर, आपने क्या सोचा? प्रिय ट्रोल्स, यह भी जोक था!'

चाइल्ड आर्टिस्ट को अपशब्द कहने पर हुई थी ट्रोल

गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वरा भास्कर ने एक शो में 4 साल के बच्चे के लिए chu@#ya...और 'कमीना' शब्द का इस्तेमाल भी किया था, वीडियो में स्वरा कहती हुईं नजर आई थीं कि जिस वक्त की बात ये है , उस वक्त मेरा करियर शुरू भी नहीं हुआ था कि एक चाइल्ड एक्टर ने मुझे आंटी कह दिया, जो कि मुझे अच्छा नहीं लगा था, ए chu@#ya...और 'कमीना' कहीं का।

स्वरा ने अपनी सफाई में क्या कहा था?

स्वरा ने अपनी सफाई में क्या कहा था?

स्वरा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मुझे निशाना बनाया गया, मैं बच्चों से बहुत प्यार करती हूं, मैं क्यों इस तरह का बर्ताव करुंगी। लोगों ने बिना सोचे-समझे ही मुझे निशाना बना लिया। मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं गालियां देने का समर्थन करती हूं लेकिन मैंने उन्हें गंभीरता से इस्तेमाल नहीं किया था, वो सब कुछ मजाक के हिसाब से हुआ था और कोई मकसद नहीं था।

स्वरा इस फिल्म में आएंगी नजर

स्वरा इस फिल्म में आएंगी नजर

स्वरा भास्कर की फिल्म 'शीर कोर्मा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस दिव्या दत्ता और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है। स्वरा ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अभिनय किया है। इसमें 'रांझणा', 'वीरे दी वेडिंग', 'प्रेम रतन धन पायो', 'द न्यू क्लासमेट', 'तनु वेड्स मनु' और 'मछली जल की रानी' प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें- 4 साल के बच्चे को गाली देने पर ट्रोल होने वाली स्वरा भास्कर ने अब तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच

Comments
English summary
swara bhaskar tweet againest trollers on Children's Day viral in social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X