क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेप की धमकी देने वाले ने मांगी माफी, स्वरा भास्कर ने कहा- देश की लड़कियां तुम्हारी बीमार सोच का पीकदान नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को धमकी देने वाले 26 साल से लड़के को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। इस लड़के ने सोशल मीडिया पर गालियों से भरा एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें इसने अग्रिमा को रेप की धमकी दी थी। लड़के का नाम शुभम मिश्रा है, जिसके खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शिकायत की थी। इसके बाद शुभम के खिलाफ कार्रवाई की गई और अब उसने माफी मांग ली है। इस मामले में अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा समेत कई लोगों ने शुभम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

'प्लेआउट होते देखो भैय्या'

'प्लेआउट होते देखो भैय्या'

शुभम के माफी मांगे जाने के बाद स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, 'Badass की badassery निकल गयी? रेप की धमकी देने का इरादा नहीं था तो ग्राफिक डिस्क्रिप्शन क्यों दिया कि कैसे रेप करोगे? शुभम मिश्रा तुम अपने इस रेपिस्ट फैंटेसी को प्लेआउट होते देखो भैय्या! इस देश की लड़कियां तुम्हारी बीमार सोच का पीकदान नहीं हैं कि जब मन किया थूक दिया!' स्वरा ने शुभम नाम के इस लड़के की इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है, जिसमें इसने लिखा है, 'मेरी पिछली वीडियो में मेरा इरादा रेप की धमकी देने का बिल्कुल था ही नहीं लेकिन कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है, इसलिए मैंने वीडियो डिलीट की है।'

स्वरा ने की थी शिकायत

स्वरा ने की थी शिकायत

स्वरा भास्कर ने इस मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृहमंत्री से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था, 'माननीय अनिल देशमुख सर, एक मजाक एक महिला के लिए इस तरह के सार्वजनिक खतरे को सही ठहराता है? यह शुभम मिश्रा है, जिसने रेप करने की धमकी दी है और दूसरों को उकसा भी रहा है। ये आईपीसी की धारा 503 के तहत अपराध है। क्या आप मुंबई पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश देंगे।' इसके जवाब में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमें सिखाया है कि महिलाओं का सम्मान करो। लेकिन अगर कोई महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करेगा या धमकी देगा तो उनके लिए कानून है। कानून के मुताबिक वीडियो वाले इस शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल अग्रिमा जोशुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो बीते साल यानी अप्रैल 2019 का है। वीडियो खार स्थित एक म्यूजिक कैफे का है, जिसे अब हटा लिया गया है। लेकिन फिर भी ये विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अग्रिमा अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की बनने वाली मूर्ति को लेकर मजाक उड़ाती दिख रही हैं। बता दें महाराष्ट्र सरकार ने अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा बनाने की योजना बनाई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना विधायक प्रताप सारणिक ने अग्रिमा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अग्रिमा जोशुआ ने महान योद्धा का अपमान किया है। इसी मामले में शुभम मिश्रा ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया था।

शिवाजी मूर्ति कॉमेडी मामला: कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को धमकी देने वाला लड़का गुजरात से गिरफ्तार

Comments
English summary
swara bhaskar reaction after shubham mishra apologize for abusive video against comedian agrima joshua
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X