क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वरा भास्कर ने की उद्धव ठाकरे सरकार के पहले फैसले की तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पदभार संभालने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई थी। वहीं, मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद उद्धव ठाकरे ने मुंबई मेट्रो से जुड़ा एक अहम फैसला लिया था। सीएम उद्धव ठाकरे ने आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट का काम रोकने के आदेश जारी किए थे। उद्धव ठाकरे के इस कदम की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने तारीफ की है।

स्वरा भास्कर ने उद्धव ठाकरे की तारीफ

स्वरा भास्कर ने उद्धव ठाकरे की तारीफ

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे द्वारा उठाए गए इस कदम की तारीफ करते हुए कहा, 'देरी से ही सही, लेकिन महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के इस सराहनीय कदम के लिए शाउट-आउट', मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए प्रशासन ने 2000 से अधिक पेड़ काट दिए थे। जिसको लेकर काफी विरोध प्रर्दशन हुए थे। उस वक्त शिवसेना ने भी आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का विरोध किया था।

ये भी पढ़ें: शिवसेना का दावा, उद्धव ठाकरे सरकार को समर्थन का आंकड़ा 185 तक पहुंचेगाये भी पढ़ें: शिवसेना का दावा, उद्धव ठाकरे सरकार को समर्थन का आंकड़ा 185 तक पहुंचेगा

पेड़ों की कटाई रोकने का सीएम ने दिया था आदेश

इसके पहले, सीएम उद्धव ठाकरे ने आरे मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने का आदेश दिया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि मेट्रो का काम नहीं रुकेगा, लेकिन अगले फैसले तक आरे का एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मैं ऐसा सीएम हूं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, मेरे परिवार में ज्यादा किसी ने सीधे तौर पर सरकार नहीं चलाई। मैं अपने पूरे जीवन में केवल 2-3 बार मंत्रालय गया हूं।'

आरे में पेड़ों की कटाई का शिवसेना ने भी किया था विरोध

आरे में पेड़ों की कटाई का शिवसेना ने भी किया था विरोध

सीएम ने कहा था, 'इतने सालों में भी महाराष्ट्र के हालात जस के तस हैं। मैं पहली बार मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में हूँ। मैंने सिर्फ सचिवों के साथ बैठक की और हमने एक-दूसरे से परिचय किया। मैंने उन्हें करदाताओं के पैसे का अच्छे तरीके से उपयोग करने के लिए कहा। उन्हें यह हिदायत की कि जनता का पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए।' वहीं, आरे कॉलोनी के को लेकर जारी हुए आदेश पर आदित्य ठाकरे ने कहा था कि, मुंबई के सभी लोग इस फैसले से खुश हैं। विकास कार्य जारी रहेंगे लेकिन पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोका जाएगा।

Comments
English summary
swara bhaskar praises first decision of uddhav thackeray cabinet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X