क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NRC ड्राफ्ट से जुड़े सवाल पर स्वरा भास्कर की बोलती बंद, जानिए क्या है पूरा मामला?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर उस वक्त एकदम से चुप हो गईं, जब एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में स्वरा से NRC से जुड़ा सवाल पूछा गया, ट्विटर पर एनआरसी और सीएए के खिलाफ मोर्चा खोले बैठीं स्वरा भास्कर से जब एक पत्रकार ने एनआरसी से जुड़े ड्राफ्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने बात का उत्तर ना देते हुए उल्टा पत्रकार से सवाल कर दिया कि आप मुझसे क्यों पूछ रही हैं? यह मेरा काम नहीं है।

NRC ड्राफ्ट से जुड़े सवाल पर बोलीं स्वरा भास्कर- यह मेरा काम नहीं

NRC ड्राफ्ट से जुड़े सवाल पर बोलीं स्वरा भास्कर- यह मेरा काम नहीं

दरअसल एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में स्वरा भास्कर ने कहा कि सीएए को लेकर सरकार स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है इसलिए मेरी तरह तमाम लोगों को सरकार से बार-बार सवाल करने पड़ रहे हैं। सरकार की खुद की तैयारी पूरी नहीं है लेकिन जब स्वरा से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने सीएए का पूरा ड्राफ्ट पढ़ा है तो वो थोड़ी देर के लिए तो चुप हो गईं और फिर बोलीं कि इसके कुछ हिस्से को पढ़ा है।

स्वरा ने दागा उल्टा सवाल

स्वरा ने दागा उल्टा सवाल

लेकिन जो लोग असम में एनआरसी लागू होने के बाद कैंपों में मर गए क्या उनसे भी पूछा जाएगा कि क्या पढ़ा है क्या नहीं, इस तरह के सवालों से लोग चुप होने वाले नहीं हैं।

'पीएम हमें नहीं देश के गृहमंत्री को समझा दें '

जब स्वरा से पूछा गया कि जो बच्चा पैदा नहीं हुआ, उसका मुंडन क्यों करा रही हैं, आखिर पीएम कौन सी भाषा में कहें कि NRC नहीं आ रहा तो स्वरा का जवाब था कि पीएम हमें नहीं देश के गृहमंत्री को समझा दें कि एनआरसी नहीं आएगा, सारा मामला ही शांत हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर होने लगे स्वरा भास्कर के चर्चे

सोशल मीडिया पर होने लगे स्वरा भास्कर के चर्चे

फिलहाल स्वरा इसी वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गई हैं, लोग उनकी बातों पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कुछ ने Twitter पर लिखा है कि जब चीजें पूरी तरह से पता ना हों तो चिल्लाने की क्या जरूरत है, पहले ड्राफ्ट पढ़िए,फिर रिएक्शन दीजिए और सरकार के खिलाफ बयानबाजी कीजिए।

यह पढ़ें: मियां-बीवी बनने जा रहे हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा,सामने आई शादी की डेट, जानिए कहां लेंगे सात फेरेयह पढ़ें: मियां-बीवी बनने जा रहे हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा,सामने आई शादी की डेट, जानिए कहां लेंगे सात फेरे

Comments
English summary
When Swara Bhaskar was requested a query related to NRC at a media home program, her activism turned numb and she or he could not reply it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X