क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इरफान खान की दुर्लभ बीमारी पर सामने आईं पत्नी, जानिए क्या कहा?

अभिनेता इरफान खान की दुर्लभ बीमारी से बॉलीवुड और उनके फैंस सदमे मे हैं। हर कोई उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। इस बीच उन्हें हुई दुर्लभ बीमारी पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने चुप्पी तोड़ी है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Irrfan Khan's wife Sutapa Sikdar RELEASES OFFICIAL statement on his health ! | FilmiBeat
Irrfan Khan

मुंबई। अभिनेता इरफान खान की दुर्लभ बीमारी से बॉलीवुड और उनके फैंस सदमे मे हैं। हर कोई उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। इस बीच उन्हें हुई दुर्लभ बीमारी पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने चुप्पी तोड़ी है। सुतापा ने फेसबुक पर इरफान और परिवार की तरफ से बयान जारी कर कहा है कि वो लोगों के प्रति आभारी हैं।

पत्नी ने कहा, 'मेरा बेस्ट फ्रेंड और पार्टनर एक योद्धा है'

पत्नी ने कहा, 'मेरा बेस्ट फ्रेंड और पार्टनर एक योद्धा है'

इरफान खान की पत्नी और डायलॉग राइटर सुतापा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'मेरा बेस्ट फ्रेंड और पार्टनर एक योद्धा है। वो पूरी हिम्मत और सुंदरता के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। मैं मैसेज और कॉल का जवाब न दे पाने के लिए माफी चाहती हूं लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि इस वक्त में पूरी दुनिया से आए मैसेज और प्रार्थना के लिए मैं आभारी हूं।' सुतापा ने आगे लिखा कि वो भगवान और इरफान के प्रति भी कृतज्ञ हैं कि उन्होंने सुतापा को एक योद्धा बनाया।

लोगों से की अपील, 'एनर्जी बर्बाद न करें'

लोगों से की अपील, 'एनर्जी बर्बाद न करें'

सुतापा ने आगे लिखा कि वो इस वक्त एक जंग की मैदान में खड़ी हैं जिसे उन्हें हल हाल में जितना है। 'ये आसान नहीं है और न होगा लेकिन परिवार, दोस्तों और इरफान के फैंस ने मुझे आशावादी बना दिया है। मैं समझ सकती हूं कि सभी इरफान को लेकर जिज्ञासु हो रहे हैं लेकिन इस वक्त हमें अपनी एनर्जी इसमें बर्बाद नहीं करनी चाहिए। मेरी आप सभी से विनम्र गुजारिश है कि आप जिंदगी को जीने ध्यान लगाएं। मेरा परिवार भी इसमें जल्द शामिल होगा। धन्यवाद'

मनोज बाजपेयी ने कहा, 'इरफान की निजता का सम्मान करें'

मनोज बाजपेयी ने कहा, 'इरफान की निजता का सम्मान करें'

सुतापा से पहले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी मीडिया से इरफान खान की निजता का सम्मान करने की अपील की थी। मनोज बाजपेयी ने फेसबुक पर लिखा था, 'इरफान की सेहत से जुड़ी अफवाह उड़ानी कृपया बंद करें और उनकी तरफ से आधिकारिक पुष्टी होने का इंतजार करें। किसी की बीमारी को लेकर ऐसी अफवाह उड़ाना काफी असंवेदनशील है। उनकी सेहत को लेकर कृपया सारे पोस्ट डिलीट कर दें और उनकी जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।' बाजपेयी ने आगे लिखा कि इरफान इस लड़ाई में एक चैंपियन की तरह बाहर निकल कर आएंगे। 'उनकी जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। हम सभी को उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।'

5 मार्च को इरफान ने दी थी बीमारी की जानकारी

5 मार्च को इरफान ने दी थी बीमारी की जानकारी

गौरतलब है कि 5 मार्च को इरफान खान ने ट्विटर पर एक दुर्लभ बीमारी का शिकार होने की जानकारी दी थी। इरफान ने लिखा था, 'कई बार जब आप जगते हैं तो पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है। बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी में अनिश्चितता बहुत रही है। मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी। हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा।'

'आप सब की आपकी दुआएं चाहता हूं'

'आप सब की आपकी दुआएं चाहता हूं'

इरफान ने कहा था, 'मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं, किसी तरह की अटकलें न लगाएं, मैं खुद ही अपने बारे में जानकारी दे दूंगा। खान ने कहा है कि हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं। आठ- दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा। मैं आप सब की आपकी दुआएं चाहता हूं।' इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं।

क्या अभिनेता इरफान खान को हुआ ब्रेन कैंसर? जानिए इस वायरल खबर का पूरा सचक्या अभिनेता इरफान खान को हुआ ब्रेन कैंसर? जानिए इस वायरल खबर का पूरा सच

Comments
English summary
Sutapa Sikdar Releases Statement On Facebook Regarding Husband Irrfan Khan's Health, Says Let's Pray For Him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X