क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शपथ ग्रहण के बाद सुषमा स्वराज ने किया इमोशनल Tweet, पीएम मोदी को बोला Thank You

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 30 मई की शाम को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश के पीएम पद की शपथ ले ली और वो देश के 15वें प्रधानमंत्री बन गए, मोदी के नए मंत्रिमंडल में कई पुराने चेहरे नदारद हैं, जिसमें से सबसे बड़ा नाम सुषमा स्वराज का है, हालांकि सोशल मीडिया पर जहां लोग सुषमा को वापस मंत्री के रूप में देखने की इच्छा प्रकट कर रहे थे और उम्मीद जता रहे थे कि उनकी कैबिनेट में वापसी होगी तो वहीं शपथ ग्रहण के एक घंटे के बाद सुषमा ने एक ट्वीट करके सारी बातों पर विराम लगा दिया।

सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

विदेश मंत्री के रूप में देश की जनता की सेवा का अवसर देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शुक्रिया अदा किया है, शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के एक घंटे बाद स्वराज ने ट्वीट किया कि वह प्रार्थना करती हैं कि मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल गौरव के साथ पूरा करे, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री जी आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया, मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं, हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।'

यह पढ़ें: #ModiSwearingIn: 'ओडिशा के मोदी' को भी मिली नई कैबिनेट में जगह, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें यह पढ़ें: #ModiSwearingIn: 'ओडिशा के मोदी' को भी मिली नई कैबिनेट में जगह, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

सुषमा स्वराज ने नहीं लड़ा लोकसभा चुनाव

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया था, बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी के साथ कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली, इनमें 24 कैबिनेट, 9 स्वतंत्र प्रभार, 24 राज्य मंत्री शामिल हैं, अकाली दल, शिवसेना, लोजपा के अलावा अन्य सहयोगियों को 1-1 मंत्री पद दिया गया है, इसी वजह से जेडीयू नाराज़ हो गई है उसने सरकार में शामिल ना होने का फैसला किया।

मंत्रियों के काम का बंटवारा आज

मंत्रियों के काम का बंटवारा आज होना है, अमित शाह पहली बार मोदी सरकार का हिस्सा बने हैं, ऐसे में हर किसी की नज़र है कि उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलती है, तो वहीं सुषमा स्वराज इस बार सरकार का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए विदेश मंत्री कौन बनता है ये भी देखने वाला होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज BIMSTEC देशों के प्रमुखों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उसके बाद शाम को आज मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी होगी।

यह पढ़ें: #ModiSwearingIn स्मृति ईरानी ने ली शपथ तो खूब बजीं तालियांयह पढ़ें: #ModiSwearingIn स्मृति ईरानी ने ली शपथ तो खूब बजीं तालियां

Comments
English summary
After the swearing-in ceremony ended,former External Affairs Minister Sushma Swaraj wrote an emotional message on Twitter, thanking PM Narendra Modi for giving her the opportunity to hold the office for five years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X