क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेश अग्रवाल के बयान पर सुषमा के बाद अब स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी जताया ऐतराज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नरेश अग्रवाल का बीजेपी में शामिल होना, पार्टी के अंदर विरोध के सुर पैदा कर रहा है। हालांकि खुली जुबान में तो किसी ने कुछ नहीं कहा है लेकिन पार्टी की महिला नेताओं को नरेश अग्रवाल का पार्टी मे आना भा नहीं रहा है। देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तो twitter पर तुरंत ही प्रतिक्रिया दे दी थी और ये बता दिया था कि उन्हें नरेश अग्रवाल का भाजपा में शामिल होना अच्छा नहीं लगा है। लेकिन बात यहीं तक होती तो ठीक थी लेकिन ऐसा नहीं है।

महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...

महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...

क्योंकि सुषमा के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बंगाल में भाजपा की कद्दावर नेता रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर ऐतराज जताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। बीजेपी की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी ने twitter पर लिखा कि जब भी महिलाओं के सम्मान को चुनौती दी जाएगी, तब विचारधारा की लड़ाई छोड़ सभी को एकजुट होना चाहिए।

स्मृति ईरानी ने किया विरोध

स्मृति ईरानी ने संजय निरूपम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पांच साल के चल रहे केस का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी महिला को अपमानित करने वाले का वो हमेशा विरोध करेंगी।

रूपा गांगुली

स्मृति के रूपा गांगुली ने भी tweet किया कि वो नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा करती हैं, उन्होंने कहा कि मैं जया बच्चन जी का सम्मान करती हूं, फिल्म इंडस्ट्री में जया बच्चन के योगदान पर मुझे फक्र है, उन्होंने कहा यह बीजेपी की लीडरशिप नहीं है।

जया बच्चन पर दिया था विवादित बयान

जया बच्चन पर दिया था विवादित बयान

दरअसल मीडिया के सामने भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा था कि सपा ने एक डांस करने वाली (जया बच्चन) के लिए उनका टिकट काट दिया , फिल्मों में काम करने वाली से मेरी हैसियत कम कर दी गई। उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया, मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा। अग्रवाल ने कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम आदित्यनाथ से प्रभावित हैं। अग्रवाल ने ये भी कहा था कि वो मुलायम सिंह और रामगोपाल का साथ कभी नहीं छोड़ते लेकिन आज पार्टी को गठबंधन के नाम पर खत्म किया जा रहा है।

Read Also:सुषमा स्वराज की नरेश अग्रवाल को नसीहत, भाजपा में स्वागत लेकिन जया बच्चन पर कमेंट बर्दाश्त नहींRead Also:सुषमा स्वराज की नरेश अग्रवाल को नसीहत, भाजपा में स्वागत लेकिन जया बच्चन पर कमेंट बर्दाश्त नहीं

Comments
English summary
Naresh Agarwal finds himself in trouble for a misogynist statement he made about Jaya Bachchan at a press conference held to welcome him into the saffron fold on Monday. Sushma Swaraj, Smriti Irani Hit Out at Naresh Agarwal for Sexist Jibe at Jaya Bachchan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X