क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर स्ट्राइक में कोई मारे गए आतंकियों की संख्या पूछे तो ये जवाब दीजिए- सुषमा स्वराज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की और तमाम जैश के कमांडर और आतंकियों को ढेर किया उसके बाद से मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। विपक्ष लगातार इस एयर स्ट्राइक में मारे गए लोगों की संख्या पर सवाल खड़ा कर रहा है। लेकिन इस सवाल के जवाब में अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखा हमला बोला है। सुषमा स्वराज ने कहा कि सेना आतंकियों को मारने जाए या फिर उनके शवों को गिनने के लिए जाए।

sushma

जवान आतंकी मारने जाते हैं लाश गिनने नहीं
सुषमा स्वराज ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पूछने वालों को जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई सबूत के लिए पूछता है तो उन्हें बताइए को हमारी सेना आतंकियों को मारने जाती है नाकि दूसरे देश में मारे गए आतंकियों की संख्या की गिनती करने जाती है। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एयर स्ट्राइक में मारे गए लोगों की संख्या पूछने वालों पर तीखा हमला बोला था। राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमने पिछले पांच सालों में तीन बार पाकिस्तान में जाकर एयर स्ट्राइक की और तीसरी एयर स्ट्राइक की मैं जानकारी नहीं दूंगा।

पांच साल में तीन एयर स्ट्राइक
राजनाथ सिंह ने राफेल डील में हुई देरी को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी आजकल राफेल-राफेल लगाए हुए हैं, 30 साल हो गए हैं कांग्रेस ने एक भी नेक्स्ट जेनरेशन फाइटर प्लेन नहीं खरीदा। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने खरीदवाया तो भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है।

राफेल दस्तावेज की चोरी पर पलटवार
जिस तरह से राफेल डील से जुड़े दस्तावेज चोरी होने का मामला सामने आया उसपर भी राजनाथ सिंह ने तीखा हमला बोला है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग फाइल से फोटोस्टेट करके इधर-उधर ले गए तो कह रहे हैं कि फाइल चुरा ली। बता दें कि शुक्रवार को अटॉर्नी जनरल के वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दावा किया कि राफेल से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए अपने जवाब में उनका मतलब था कि याचिकाकर्ताओं ने 'वास्तविक कागजातों की फोटोकॉपी' का इस्तेमाल किया है।

इसे भी पढ़ें-हमनें 'फिदायिनों' के केंद्र को निशाना बनाया, क्योंकि पाकिस्तान चुपचाप बैठा था- रक्षा मंत्रीइसे भी पढ़ें-हमनें 'फिदायिनों' के केंद्र को निशाना बनाया, क्योंकि पाकिस्तान चुपचाप बैठा था- रक्षा मंत्री

Comments
English summary
Sushma Swaraj respinds on the terrorist killed in air strike in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X