क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आपकी भी एक दिन बहुत याद आएगी', यूजर ने किया कमेंट तो सुषमा स्वराज ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहती हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट में शामिल ना होने के बावजूद वे महत्वपूर्ण मौकों पर ट्विटर पर उपलब्ध रहती हैं और अपनी हाजिर-जवाबी से लोगों को चुप करा देती हैं। रविवार को भी ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला जब पूर्व विदेश मंत्री ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब अपने ही अंदाज में देकर उसे चुप करा दिया।

मांगे राम गर्ग के निधन पर सुषमा स्वराज ने किया था ट्वीट

मांगे राम गर्ग के निधन पर सुषमा स्वराज ने किया था ट्वीट

दरअसल, दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का रविवार को निधन हो गया था, जिसपर सुषमा स्वराज ने दो ट्वीट किए थे। इन्हीं ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने ट्वीट किया जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई। हालांकि, सुषमा स्वराज ने अपनी हाजिर-जवाबी से ट्वीट करने वाले उस यूजर का मुंह बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें: शीला को सोनिया ने बताया बड़ी बहन, संदीप दीक्षित को पत्र लिख कहा- उनका जाना कांग्रेस के लिए बड़ी क्षतिये भी पढ़ें: शीला को सोनिया ने बताया बड़ी बहन, संदीप दीक्षित को पत्र लिख कहा- उनका जाना कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति

सुषमा स्वराज ने दिया यूजर को जवाब

सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था, 'मांगे राम गर्ग के अकस्मात निधन का समाचार सुन कर बहुत दुःख हुआ। वह भारतीय जनता पार्टी के बहुत निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता थे। उन्होंने अनेक पदों पर रह कर अपने दायित्व को बहुत जिम्मेदारी और कर्मठता से निभाया। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है।'

ये भी पढ़ें: जब एक ही फिल्म को 20 बार देखने गईं शीला दीक्षित, ये थी वो फिल्मये भी पढ़ें: जब एक ही फिल्म को 20 बार देखने गईं शीला दीक्षित, ये थी वो फिल्म

ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं सुषमा स्वराज

ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं सुषमा स्वराज

इसके बाद सुषमा स्वराज ने एक और ट्वीट किया, 'मृत्यु के बाद भी उन्होंने देहदान करके अपने पार्थिव शरीर को भी समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनकी स्मृति को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।' सुषमा स्वराज के इन ट्वीट्स पर एक यूजर ने लिखा, 'आप भी एक दिन बहुत याद आएंगी, शीला दीक्षित की तरह अम्मा।' इस ट्वीट पर कई यूजर्स भड़क गए और उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। लेकिन सुषमा स्वराज ने बेहद सहजता से जवाब दिया, 'इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद।' ये पहला मौका नहीं है जब सुषमा स्वराज ने किसी यूजर को अपने जवाब से निरुत्तर कर दिया हो।

Comments
English summary
sushma swaraj reply to twitter user who says you will be missed like sheila dikshit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X