क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्वराज के निधन से सदमे में बॉलीवुड, अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट कर जताया शोक, लिखी ये बातें

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्‍वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। घबराहट की शिकायत के बाद देर रात 9:26 बजे सुषमा को एम्‍स लाया गया। डॉक्‍टरों की एक टीम ने उन्‍हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। उनकी उम्र 67 साल थी। सुषमा स्‍वराज की निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है। बॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी शोक जताते हुए सुषमा स्वराज को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

क्‍या किया अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट

क्‍या किया अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। वे लिखते हैं कि एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए, प्रार्थना। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर हैंडल पर सुषमा स्वराज के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है। बता दें कि अमिताभ बच्चन और सुषमा स्वराज की इस फोटो को एक फैन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे अमिताभ बच्चन ने रीट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। बता दें कि अमिताभ के अलावा बॉलीवुड की तमाम हस्तियां देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के निधन पर दुखी हैं। सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

हेमा मालिनी ने भी जताया दुख

हेमा मालिनी ने दुख जताते हुए अपने साथ सुषमा स्वराज की फोटो शेयर की और लिखा, 'सुषमा स्वराज जी अब नहीं रहीं। हमारे राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है। व्यक्तिगत रूप से, वे संसद में हमेशा मेरी एक अच्छी दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहीं। मृदुभाषी लेकिन दृढ़, हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील, वे कई मायनों में यूनिक थीं और हमेशा जनता के लिए खुद को समर्पित करती थीं।'

लंबे समय से बीमार थीं सुषमा, हो चुका था किडनी ट्रांसप्‍लांट

लंबे समय से बीमार थीं सुषमा, हो चुका था किडनी ट्रांसप्‍लांट

बता दें कि सुषमा स्वराज लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी। बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था। बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं। सुषमा स्वराज के नाम ही राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता होने का गौरव प्राप्त था। इसके अलावा सुषमा स्वराज पहली महिला मुख्यमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और विपक्ष की पहली महिला नेता थीं। इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज दूसरी ऐसी महिला थीं, जिन्होंने विदेश मंत्री का पद संभाला था। बीते चार दशकों में वे 11 चुनाव लड़ीं, जिसमें तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीतीं। सुषमा सात बार सांसद रह चुकी थीं।

Read Also- उन्‍नाव रेप केस पर बोलीं तनुश्री दत्ता- भारत बलात्‍कार की महामारी से पीड़ित, एक दिन सब भस्‍म हो जाएगा

Comments
English summary
Sushma Swaraj passes away: Amitabh Bachchan mourn national loss.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X