क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी से पहले गुम हुआ अमेरिका में भारतीय युवक का पासपोर्ट, मदद मांगने पर सुषमा ने दिया ये जवाब

अमेरिका के वॉशिंगटन में एक भारतीय युवक का पासपोर्ट उसकी शादी के कुछ ही दिनों पहले गुम हो गया था। अब इस व्‍यक्ति की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज आगे आई हैं। इस व्‍यक्ति की शादी अगस्‍त में है और इसने सुषमा से मदद मांगी थी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के वॉशिंगटन में एक भारतीय युवक का पासपोर्ट उसकी शादी के कुछ ही दिनों पहले गुम हो गया था। अब इस व्‍यक्ति की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज आगे आई हैं। इस व्‍यक्ति की शादी अगस्‍त में है और इसने सुषमा से मदद मांगी थी। सोमवार को सुषमा ने भारतीय दूतावास को आदेश दिया है कि वह इस व्‍यक्ति की मदद करे।

sushma-swaraj.jpg

सुषमा को बताया अपनी आखिरी उम्‍मीद

इस व्‍यक्ति ने ट्विटर पर सुषमा से मदद मांगी थी। सोमवार को सुषमा ने ट्वीट किया, 'देवात रवि तेजा आपने अपना पासपोर्ट गलत समय पर खो दिया है। लेकिन हम आपकी मदद करेंगे ताकि आप अपनी शादी में समय पर पहुंच सकें।' इसके साथ ही सुषमा ने भारतीय राजदूत नवतेज सरना को आदेश दिया है कि वह मानवता के आधार पर इस व्‍यक्ति की मदद करें और उसका पासपोर्ट जल्‍द से जल्‍द तैयार करवाएं। इस व्‍यक्ति ने ट्विटर पर लिखा था, 'सुषमा स्‍वराज जी, मैंने अपना पासपोर्ट वॉशिंगटन में गुमा दिया है। मेरी शादी 13-15 अगस्‍त को है और मुझे 10 अगस्‍त को भारत के लिए रवाना होना है। कृप्‍या मेरी मदद करें और समय पर शादी में शामिल होने में मेरी सहायता करें।' इस व्‍यक्ति ने सुषमा को अपनी अंतिम उम्‍मीद बताया था। सुषमा की ओर से मिली मदद के बाद इस व्‍यक्ति ने सुषमा को थैंक्‍यू भी कहा।

English summary
External affairs minister Sushma Swaraj helps Indian who lost passport days before wedding in Washington, US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X