क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्वराज की दरियादिली, अस्थि विसर्जन के लिए आए पाक श्रद्धालुओं की वीजा अवधि बढ़ाई

पाकिस्तान से भारत आए हिंदु श्रद्धालुओं का वीजा भारत सरकार ने बढ़ा दिया है। 15 फरवरी को पाकिस्तान से भारत आए 142 श्रद्धालुओं के जत्थे के वीजे को 5 दिनों से बढ़ाकर 15 दिनों का कर दिया है। अब श्रद्धालु अमृतसर के अलावा अब हरिद्वार जाकर अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित कर पाएंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आए हिंदु श्रद्धालुओं का वीजा भारत सरकार ने बढ़ा दिया है। 15 फरवरी को पाकिस्तान से भारत आए 142 श्रद्धालुओं के जत्थे के वीजे को 5 दिनों से बढ़ाकर 15 दिनों का कर दिया है। अब श्रद्धालु अमृतसर के अलावा अब हरिद्वार जाकर अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित कर पाएंगे। वीजा बढ़ने से खुश पाकिस्तानी श्रद्धालु काफी खुश हैं।

Pakistani Pilgrims

पाकिस्तान के कराची से 15 फरवरी को आए हिंदु श्रद्धालुओं के जत्थे को 5 दिनों का वीजा दिया गया था। श्रद्धालुओं का ये जत्था वाघा बॉर्डर के जरिये भारत में दाखिल हुआ। श्रद्धालु अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अलावा हरिद्वार जाकर अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित करना चाहते थे लेकिन पांच दिन के भीतर ये सभी काम मुश्किल लग रहे थे। इसलिए जत्थे के लीडर मुकेश राणा ने ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वीजा बढ़ाने की मांग की थी। सुषमा स्वराज ने भी श्रद्धालुओं की मांग को सुनते ही सभी को 15 दिनों का वीजा जारी कर दिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीजा बढ़ाने के लिए सुषमा स्वराज और कांग्रेस विधायक राज वर्का को धन्यवाद कहा। राज वर्का ने मुख्यमंत्री के कहने पर विदेश मंत्रालय से इस बारे में बात की थी। वर्का ने कहा भारत सरकार पाकिस्तानियों को हमेशा अमन और शांति का संदेश देती है। पाकिस्तान को भी ऐसा ही करना चाहिए।

विदेश मंत्री की इस दरियादिली से सभी श्रद्धालु काफी खुश हैं। वीजा बढ़ने से अब श्रद्धालु अमृतसर के अलावा हरिद्वार और वृंदावन जा सकेंगे। पाकिस्तान के सिंध की रहने वाली अहिल्या ने कहा कि भगवान ने उनकी मनोकामना पूरी कर दी है। उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान बाप-बेटे जैसे हैं। भारत बाप और पाकिस्तान बेटा।' जत्थे में आए सभी श्रद्धालु भारत और पाकिस्तान के बीच अमन चाहते हैं। एक श्रद्धालु रामलाल ने कहा कि दोनों देशों में लोग और भाषा एक ही जैसी है।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्‍तान: तनाव के बाद भी तीर्थयात्रियों के पाक जाने पर कोई रोक नहीं

Comments
English summary
Sushma Swaraj Extends Visa For 142 Hindu Pilgrims From Pakistan, Can Now Travel To Haridwar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X