क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्वराज के ट्विटर पर लाखों फॉलोअर, लेकिन कभी किसी को नहीं किया फॉलो

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेताओं में से एक सुषमा स्वराज का निधन मंगलवार की शाम कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। ट्विटर पर सुषमा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 1 करोड़ 32 लाख लोग फॉलो करते है। लेकिन वो खुद किसी को भी ट्विटर पर फॉलो नहीं करती थी। एक बार सुनने में ये अजीब लगेगा, लेकिन उनके ट्विटर अकाउंट को देखने पर ये चौंकाने वाली जानकारी मिलती है।

सुषमा ट्विवटर पर किसी को नहीं करती थी फॉलो

सुषमा ट्विवटर पर किसी को नहीं करती थी फॉलो

सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती थीं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारतीयों की मदद के लिए बेहतरीन तरीके से किया। उनकी अनूठी शैली ने उनके बाद विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर को उनकी इस अप्रोच को फॉलो करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इराक में फंसी नर्सों की सुरक्षित स लेकर कई वीजा या यात्रा-संबंधी मुद्दों का सामना करने वाले भारतीयों की मदद करने के लिए सुषमा ने विदेश मंत्री रहते हुए पूरी तत्परता दिखाई।

विदेश मंत्री के तौैर किए ये काम

विदेश मंत्री के तौैर किए ये काम

उनके विदेश मंत्री के तौर पर कार्यकाल में साल 2018 में पाकिस्तान की जेल में कैद हामिद अंसारी की भारत वापसी और 2015 में यमन से भारतीय नगारिकों को सुरक्षित वापस निकालना काफी चर्चाओं में रहा। साल 2015 में युद्धग्रस्त इराक में फंसे भारतीयों को भी उन्होंने सुरक्षित वापस निकाला था।

ट्विवटर में कितने फॉलोअर

ट्विवटर में कितने फॉलोअर

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर 1 करोड़ 32 लाख फॉलो करते हैं। उनकी प्रोफाइल पर नजर डालने पर पता चलता है कि कई नामी लोग उन्हें फॉलो करते हैं। लेकिन सुषमा स्वराज उनमें से किसी को फॉलो नहीं करती। यहां तक वो अपनी पार्टी बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फॉलो नहीं करती है। उन्होंने धारा 370 को हटाने को लेकर आखिरी ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।

पंचतत्व में हुई विलीन

पंचतत्व में हुई विलीन

बुधवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं। सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दिल्ली और हरियाणा में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

सुषमा का मंगलवार को हुआ निधन

सुषमा का मंगलवार को हुआ निधन

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज देश की दूसरी महिला विदेश मंत्री थीं। सुषमा स्वराज को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। सुषमा पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। जिसके कारण ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से मना कर दिया था।

<strong>ये भी पढ़ें- सनी देओल ने लोकसभा में अटेंडेंस के मामले में किया निराश, जानिए कितने दिन सदन पहुंचे</strong>ये भी पढ़ें- सनी देओल ने लोकसभा में अटेंडेंस के मामले में किया निराश, जानिए कितने दिन सदन पहुंचे

Comments
English summary
Sushma Swaraj did not follow bjp,narendra modi,even nobody in twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X