क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्बिया में भारतीय ने रचा अपहरण का ड्रामा, सुषमा ने क्‍या दिया जवाब

गुरुवार को सुषमा स्‍वराज सर्बिया में फंसे एक ऐसे भारतीय की मदद के लिए आगे आईं जिसने अपने अपहरण का ड्रामा खुद रचा था। इस व्‍यक्ति के भाई ने सुषमा से मदद की मांग की थी।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को एक ऐसी विदेश मंत्री के तौर पर जाना जाता है जो विदेश में फंसे किसी भी भारतीय की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। अपनी इस खूबी की वजह से सुषमा स्‍वराज को एक ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है जहां पर एक भारतीय ने अपने ही अपहरण का पूरा ड्रामा रचा था।

क्‍या है पूरा मामला

गुरुवार को सुषमा स्‍वराज सर्बिया में फंसे एक ऐसे भारतीय की मदद के लिए आगे आईं जिसने अपने अपहरण का ड्रामा खुद रचा था। इस व्‍यक्ति के भाई ने सुषमा से मदद की मांग की थी। सुषमा स्‍वराज को ट्विटर पर एक भारतीय ने एसओएस मैसेज किया था। इस मैसेज में लिखा था, 'प्‍लीज, मेरे भाई की मदद करिए उसे सर्बिया में किडनैप कर लिया गया है और उससे पैसे मांगे जा रहे हैं पैसे नहीं देने पर उसे मार दिया जाएगा।' स्‍वराज ने इस पूरे मसले पर हस्‍तक्षेप किया और उस वीडियो को देखा जो उन्‍हें ट्वीट किया था। इस वीडियो में बिना शर्ट पहने हुए एक व्‍यक्ति के हाथ बंधे हुए थे और उन्‍हें डंडे से मारा जा रहा था। स्‍वराज ने इसके बाद ट्वीट किया, 'विजय महाजन का पता लगा लिया गया है और वह सर्बियन अथॉरिटीज की हिरासत में सुरक्षित हैं।' स्‍वराज ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, 'ऐसा उस एजेंट की वजह से हुआ जिसने उन्‍हें वहां पर भेजा था। इस एजेंट को सजा दी जानी चाहिए।'

बहरीन में फंसे भारतीयों की मदद करेंगी सुषमा

सुषमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और इनमें उन्‍होंने पुष्टि की कि व्‍यक्ति सर्बियन पुलिस की कस्‍टडी में है। सुषमा ने बताया कि इस व्‍यक्ति को भारतीय उच्‍चायोग के हस्‍तक्षेप के बाद रिहा कर दिया गया है और 25 मार्च का वह देश
वापस लौट आएंगे। सुषमा ने ओरिजनल एसओएस मैसेज का जवाब देते हुए कहा, 'राजीव-मेरे पास सारे तथ्‍य हैं। आपके भाई का अपहरण नहीं किया गया था।' बहरीन में करीब 500 भारतीय कामगारों की एक अलग शिकायत भी सुषमा ने सुनी। इन सभी भारतीय कामगारों को उनकी सैलरी से वंचित रखा गया है। सुषमा ने ट्वीट किया और कहा, 'बहरीन में भारतीय दूतावास को इस पूरे प्रकरण का पता लगा है और जल्‍द ही मदद पहुंचाई जाएगी।'

Comments
English summary
External affairs minister Sushma Swaraj discovered that an Indian in Serbia staged his abduction drama in Serbia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X