क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रशांत किशोर पर सुशील मोदी का तंज, नारे गढ़ने वाले गठबंधन धर्म के खिलाफ बोल रहे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जिस तरह से जनता दल युनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार हमलावर हैं। यही नहीं प्रशांत किशोर ने अगल वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे में जदयू को बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए। प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग अपनी कंपनी चलाते हुए राजनीति में आए, उनकी कंपनी चुनाव के आंकड़े जमा करती है और नारे बनाती है, वह अपने बयान से एनडीए को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सुशील मोदी का पीके पर तंज

सुशील मोदी का पीके पर तंज

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि एक व्यक्ति जो मुनाफे के लिए अपना बिजनेस चला रहा है और अपनी सेवाओं के लिए बाजार को तैयार कर रहा है, वह देश के हित के बारे में बाद में सोचता है। हालांकि सुशील मोदी ने प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर ट्वीट करके पीके पर हमला किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू ने बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और जदयू के बीच यही फॉर्मूला आगे भी बरकरार रहेगा।

अधिक सीटों की वकालत की

अधिक सीटों की वकालत की

लेकिन इस बीच प्रशांत किशोर ने कहा है पिछले चुनाव के नतीजों को देखते हुए जदयू को अधिक सीटें मिलनी चाहिए। बता दें कि प्रशांत किशोर ने जगन मोहन रेड्डी, नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम कर चुके हैं। पीके के बयान पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि पहले ही यह तय हो चुका है कि 2020 का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीटों के बंटवारे का फैसला नेतृत्व के द्वारा समय आने पर लिया जाएगा, इसमे कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

पीके ने किया पलटवार

पीके ने किया पलटवार

वहीं प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जेडीयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में केजरीवाल सरकार भी लागू करेगी ये कानून!

English summary
Sushil Modi taunts Prashant Kishor says a person running business for profit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X