क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बढ़ती हुई आबादी को लेकर सुशील कुमार मोदी के विवादित बोल, ऐसे लोग ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बढ़ती हुई जनसंख्या को कम करने को लेकर विवादित बयान दिया है। मोदी ने कहा कि जो कम पढ़े लिखे लोग होते हैं उनके बच्चे बहुत ज्यादा होते हैं। एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए सुशील मोदी ने बढ़ती हुई जनसंख्या को लेकर यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर देश की बढ़ती हुई आबादी को रोकना है तो लोगों को शिक्षित कर दिया जाए, शिक्षा हर समस्या का समाधान है।

sushil

परिवार नियोजन की जरूरत नहीं होगी

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षा हर समस्या का समाधान है, अगर परिवार की संख्या को घटाना है तो शिक्षित कर दीजिए, कोई परिवार नियोजन की जरूरत नहीं है। जो पड़े लिखे लोग हैं, उनके बच्चे कम होते हैं और जो कम पढ़े लिखे लोग हैं उनके बच्चे बहुत ज्यादा होते हैं। इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव और मायावती की मुलाकात पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि फुटकर दलों के कथित महागठबंधन में केवल गांठ ही गांठ है, कोई टिकाऊ बंधन नहीं। बिहार में जिस कांग्रेस के सभी विधायकों को मंत्री बनवा कर कभी राबड़ी देवी ने अपनी सरकार बचायी थी, आज उस कांग्रेस को यूपी में अपमानित करने वाली सपा-बसपा के नेताओं को राजद के नेता गुलदस्ते भेंट कर रहे हैं

महागठबंधन पर तीखा हमला
मोदी ने कहा कि महागठबंधन के 10 गीदर मिलकर भी NDA के एक शेर नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में हमने 31 सीटें जीती थी और इस बार हमारे साथ तो नीतीश जी भी हैं। हमने बिहार में कानून का राज कायम किया है। 2005 के हत्या, डकैती के आंकड़े और आज के आंकड़ें में जमीन आसमान का फर्क है। अगर लालू राज होता तो शहाबुद्दीन और राजबल्लव जैसे नेता को सजा नहीं मिलती। नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और सवर्णों को 10 % आरक्षण जैसा ऐतिहासिक फैसला लेने के लिए नरेंद्र मोदी जी जैसा हिम्मत चाहिए। यह सबके बूते की बात नहीं है।

सिन्हा पर बोला हमला

वहीं शत्रुघ्न सिन्हा पर भी उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिंहा जैसे नेता गलतफहमी के शिकार हो गये हैं। उन्होंने 2010 में चुनाव प्रचार नहीं किया फिर भी तीन चौथाई बहुमत से जीते। 29 साल में 52 संपत्ति के मालिक तेजस्वी यादव में उन्हें भ्रष्टाचार नहीं दिखता?

Comments
English summary
Sushil Kumar Modi controversial remark on those who have more kids.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X