क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Election: सुशील मोदी का आरोप- कालेधन की फंडिंग से चल रही RJD, तेजस्वी से पूछे 5 सवाल

Google Oneindia News

पटना। बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में भाजपा तेजस्वी यादव पर पूरी तरह हमलावर है। बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने आरजेडी पर कालेधन की फंडिंग से राजनीति करने का बड़ा आरोप लगाया है। मोदी ने आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव से पांच सवाल पूछे हैं। मोदी ने तेजस्वी को एक बार फिर जंगलराज का युवराज कहा है।

Sushil Kumar Modi

Recommended Video

Bihar Assembly Election 2020: JP Nadda ने Begusarai ने RJD पर जमकर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी

सुशील कुमार मोदी ने पहला सवाल पूछा कि जंगलराज के युवराज "आज न यह बता रहे हैं कि 10 लाख लोगों को एक झटके में नौकरी देने के लिए 58 हजार करोड़ रुपये कहां से लाएँगे। न वे यह बता पाये कि पटना में 7 लाख 66 हजार वर्गफीट कीमती भूमि पर 'बिहार का सबसे बड़ा मॉल' बनवाने के लिए 750 करोड़ रुपये कहाँ से लाये? राजद की राजनीति पूरी तरह कालेधन की फंडिंग से चलती है।"

डिप्टी सीएम ने दूसरा सवाल पटना में एक मॉल को लेकर पूछा। मोदी ने पूछा "तेजस्वी प्रसाद यादव ने न मैट्रिक पास किया, न कोई व्यापार किया और न लाखों रुपये के पैकेज वाली कोई नौकरी ही की। फिर गरीबों के युवा मसीहा के पास इतना धन कहां से आया कि वे 15 मंजिला माॅल में 1,000 दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और फाइव स्टार होटल बनवा रहे थे?"

डिप्टी सीएम ने तीसरे सवाल में आईआरसीटीसी घोटाले का मुद्दा उठाया और कहा "क्या यह सच नहीं कि पटना की जिस जमीन पर युवराज का " महा मॉल" बन रहा था, उसे जंगलराज के राजा ने 2004 में रेल मंत्री बनते ही आईआरसीटीसी होटल घोटाला के जरिये हासिल किया था? वे जनता को बतायें कि मॉल को जांच के बाद ईडी ने क्यों जब्त कर निर्माण रोक दिया?" बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव के साथ ही तेजस्वी यादव का नाम भी है। मामले में दिल्ली की एक अदालत में तेजस्वी को जमानत भी लेनी पड़ी थी।

चौथे सवाल में सुशील मोदी ने पूछा "केंद्र की यूपीए सरकार के रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे के रांची और पुरी के दो होटलों को हर्ष कोचर की कंपनी को 15 साल के लिए लीज पर देने के एवज में राजद के सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग के जरिए हथिया ली थी। क्या बिहार की जनता से वोट मांगने से पहले यह बताया नहीं जाना चाहिए?"

सुशील मोदी ने पांचवां और अंतिम सवाल में भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। "युवराज आज अगर चार्टर प्लेन में बर्थडे केक काट कर गरीबों की राजनीति कर रहे हैं, तो जनता को क्यों नहीं बताते कि उन्होंने मात्र 64 लाख रुपये में डिलाइट कंपनी के करोड़ों रुपये मूल्य के सारे शेयर कैसे अपने और माताजी के नाम कर 94 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की जमीन हथिया ली थी? क्या वे फर्जीबाड़ा से गरीबी-बेरोजगारी दूर करने वाला मॉडल थोपना चाहते हैं?"

बिहार विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है जबकि दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए तीन नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। वहीं तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 नवम्बर को होगा। 10 नवम्बर को मतगणना के बाद ये पता चल जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी।

सुशील मोदी का बड़ा आरोप, 'लालू ने मुझे मारने के लिए कराई थी तांत्रिक से पूजा'सुशील मोदी का बड़ा आरोप, 'लालू ने मुझे मारने के लिए कराई थी तांत्रिक से पूजा'

Comments
English summary
sushil kumar modi asked 5 question to tejashwi yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X