क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SSR Case:सुब्रमण्यम स्वामी की CBI से मांग- पोस्टमॉर्टम करने वाले सभी डॉक्टरों से हो पूछताछ

Google Oneindia News

नई दिल्ली- भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले सभी डॉक्टरों से पूछताछ की मांग की है। दरअसल, स्वामी ने उस खुलासे के बाद यह मांग की है, जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर ने 34 वर्षीय अभिनेता के शव के बारे में बहुत ही सनसनीखेज जानकारियां दी हैं। अभी तक इधर-उधर से उनकी सुसाइड की थ्योरी पर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन अब उनका शव ले जाने वाले चश्मदीद ने उनके द्वारा आत्महत्या करने के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यही वजह है कि स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में उस एंबुलेंस अटेंडेंट को बहुत ही अहम गवाह बताया है और सीबीआई से गुजारिश की है कि पाचों डॉक्टरों से पूछताछ करने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।

'पोस्टमॉर्टम करने वाले सभी डॉक्टरों से हो पूछताछ'

'पोस्टमॉर्टम करने वाले सभी डॉक्टरों से हो पूछताछ'

सुशांत सिंह राजपूत केस में एंबुलेंस अटेंडेंट के खुलासे के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उन सभी डॉक्टरों से पूछताछ की मांग शुरू कर दी है, जिन्होंने सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम किया था। स्वामी ने अटेंडेंट के बयान को बहुत ही अहम गवाही मानते हुए सीबीआई से कहा है कि उसे ऑटोप्सी पैनल के पांचों डॉक्टरों से पूछताछ से इस केस में कुछ सार्थक नतीजे मिल सकते हैं। गौरतलब है कि न्यूज चैनल टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत का शव उनके घर से कूपर अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेस के अटेंडेंट ने उनके शव को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है कि उनका शरीर पीला पड़ गया था और उनके पैर पर निशान भी थे और वह संदेहास्पद रूप से मुड़े भी हुए थे। एंबुलेंस अटेंडेंट के इस बयान को भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस केस के लिए बहुत ही अहम गवाही माना है। गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी शुरू से सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को सुसाइड बताए जाने के दावे पर पहले से ही सवाल उठा रहे हैं और उन्होंने उनकी हत्या और आत्महत्या को लेकर 26 प्वाइंट गिनाकर दावा किया है कि उनमें से 23 हत्या की ओर इशारा करते हैं।

सीबीआई के लिए सार्थक होगी डॉक्टरों से पूछताछ

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर के जरिए कहा है कि, 'डॉक्टर आरसी कूपर म्युनिसिपल हॉस्पिटल के पांचों डॉक्टरों जिन्होंने ऑटोप्सी किया, उनसे पूछताछ करना सीबीआई के लिए सार्थक साबित हो सकता है। सुशांत सिंह राजपूत के शव को अस्पताल लेकर जाने वाले एंबुलेंस स्टाफ के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के पैर टखने के नीचे मुड़े हुए थे(जैसे कि टूटे हुए हों।) केस सुलझने वाला है!!' स्वामी ने चैनल से बातचीत में कहा कि 'मैंने मुंबई में अपने सभी संपर्कों से जानने की कोशिश की कि क्या आरसी कूपर अस्पताल के पास ऑटोप्सी के फोटोग्राफ उपलब्ध हैं। वहां सभी ने एक 'भयभीत चुप्पी' साध रखी है।' उन्होंने दावा किया कि 'वहां सभी ने अपनी 'स्क्रिप्ट तैयार' कर रखी थी और अब आपने उसे बिगाड़ दिया है। लेकिन, निश्चित रूप से मैं हैरान हूं कि वह (रिया चक्रवर्ती) बिना किसी तथ्य के ऐसे आरोप कैसे लगा रही है।'

Recommended Video

Sushant Singh Case: मीडिया कवरेज के खिलाफ Rhea Chakraborty पहुंचीं Supreme Court | वनइंडिया हिंदी
शव ले जाने वाले एंबुलेंस अटेंडेंट की आंखों-देखी

शव ले जाने वाले एंबुलेंस अटेंडेंट की आंखों-देखी

गौरतलब है कि इससे पहले एंबुलेंस अटेंडेंट ने अपने अनुभव के आधार पर फोन पर बताया था कि जब कोई फांसी लगाकर खुदकुशी करेगा तो उसका शव पीला नहीं पड़ेगा, लेकिन सुशांत का शव पीला पड़ चुका था। उसने यह भी कहा है कि जब कोई फांसी लगाता है तो गर्दन की चारों ओर निशान पड़ जाते हैं, लेकिन सुशांत के गले पर सिर्फ सामने से निशान थे। उसने सबसे बड़ा खुलासा तो ये किया है कि सुशांत के पैर मुड़े हुए थे। उसने हैरानी जताई है कि, 'अगर कोई आदमी खुद से फांसी लगा लेता है तो उसके पैर मुड़ कैसे सकते हैं? ' 'एक पैर पर निशान था। पैर पर निशान कैसे आ सकता है। उनके दोनों पैर मुड़े हुए थे। आप जानते हैं कि जब हम कभी-कभी किक (बाइक में) मारते हैं न यह वैसे था।' एंबुलेंस अटेंडेंट ने यह भी बताया कि सुशांत के मुंह में कोई झाग नहीं दिख रहा था। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के दावे के मुताबिक सुशांत सिंह राजपुत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट की सीलिंग से लटके हुए मृत पाए गए थे।

रिया को अब मीडिया से शिकायत

रिया को अब मीडिया से शिकायत

इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और उनके मौत के मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर गुहार लगाई है कि इस केस में उनके खिलाफ चल रही कथित 'मीडिया ट्रायल' बंद हो। उनका आरोप है कि बिहार में चुनावों की वजह से सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड (संदिग्ध मौत) को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। अर्जी में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी तरह की गड़बड़ी स्थापित होने से पहले ही मीडिया उन्हें दोषी साबित कर चुका है, जिसके चलते वह बहुत ही ज्यादा मानसिक दर्द झेल रही हैं।

इसे भी पढ़ें- बिहार की बेटी करेगी CBI की तरफ से सुशांत केस की तफ्तीश, कौन हैं IPS नूपुर प्रसादइसे भी पढ़ें- बिहार की बेटी करेगी CBI की तरफ से सुशांत केस की तफ्तीश, कौन हैं IPS नूपुर प्रसाद

Comments
English summary
Sushant Singh Rajput: Subramanian Swamy's demand from CBI - inquire all doctors who done autopsy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X