कंगना ने फिर लिया ऋतिक रोशन का नाम, बोलीं- उनकी वजह से नहीं कर पाई सुशांत सिंह के साथ फिल्म
नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों अपने तीखे बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर उन्होंने कई बड़े फिल्म नर्देशक, इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी हस्तियों और प्रोडक्शन हाउसेस पर निशाना साधा है। अब कंगना रनौत ने अपने और सुशांत सिंह रापजपूत से जुड़े एक और राज का खुलासा किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि वह सुशांत के साथ एक फिल्म करने जा रही थीं लेकिन ऋतिक रोशन की वजह से यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका।

सुशांत के साथ फिल्म करने वाली थीं कंगना
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में तहलका मचा हुआ है। एक तरफ एक्टर के सुसाइड केस में बड़ी-बड़ी हस्तियों से पूछताछ और दूसरी तरफ नेपोटिज्म का आरोप झेल रही इंडस्ट्री बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से नेपोटिज्म को खत्म करने की एक मुहिम सी छिड़ गई है। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई बड़ी हस्तियों पर हमला बोलकर इस मामले को अब तक शांत नहीं होने दिया है।

ऋतिक की वजह से एक साल फिल्म साइन नहीं की
अब कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऋतिक रोशन का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि वह और सुशांत एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे लेकिन ऋतिक रोशन की वजह से उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि वो अगले 1 साल तक फिल्म साइन करने की मानसिक हालत में ही नहीं थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि जब वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऑफर हुई फिल्म की स्टोरी सुनने मेकर्स के पास गई थीं।

घर से निकलते ही मिला ऋतिक रोशन का नोटिस
कंगना से पूछा गया कि क्या वह और सुशांत सिंह एक साथ होमी अदजानिया की साल 2017 में आने वाली फिल्म में नजर आने वाले थे? इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा, 'हां मुझे वो दिन आज भी याद है, मुझे होमी ने एक फिल्म के लिए ऑफिस बुलाया था लेकिन घर से बाहर निकलते ही मुझे ऋतिक रोशन की ओर से लीगल नोटिस आ गया, जिसमें मुझपर क्रिमिनल चार्जेज लगे थे। मैं उसी टेंशन की हालत में होमी के ऑफिस पहुंची थी।'

सुशांत के साथ एक लव स्टोरी का आया था ऑफर
कंगना ने आगे बताया, 'होमी ने मुझे एक लव स्टोरी की कहानी सुनाई, लेकिन मैं उनकी बातों पर फोकस नहीं कर पा रही थी क्योंकि नोटिस मिलने की बात से मैं पूरी तरह टूट चुकी थी। उस समय मैंने होमी से कहा था कि मैं इसे फिर से सुनूंगी लेकिन किसी को पता नहीं था कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है। इसी तनाव की वजह से मैंने उस साल कोई फिल्म साइन नहीं की।' कंगना ने कहा, 'उस समय मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा था लेकिन मुझे थोड़ा बहुत याद है कि होमी ने मुझे क अर्बन कपल की लवस्टोरी की कहानी सुनाई थी।'

साथ काम करते तो कैसी होती जिंदगी?
कंगना ने आगे कहा, 'मैं आज भी सोचती हूं कि काश मैंने वह फिल्म कर ली होती, तो शायद हमारी जिंदगी कुछ और होती। मुझे नहीं पता, कई मायनों में यह दुर्भाग्यपूर्ण भी है, क्या मैं उसकी (सुशांत सिंह) सकती थी और क्या में उसका नजरिया बदल सकती थी कि उसे दूसरों के द्वारा स्वीकार किए जाने की जरूरत नहीं है।' कंगना ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि मैं इतने बेहतरीन आदमी के साथ काम करती तो क्या करती, यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे इसके लिए काफी दुख भी हुआ है। अगर मैं सुशांत के साथ वह फिल्म करती तो हमारी जिंदगियां कैसी होतीं, मुझे नहीं पता मैं सिर्फ इस बारे में कल्पना कर सकती हूं।'

पीएम मोदी ने स्वीकार किया सुब्रमण्यम स्वामी का पत्र
बता दें कि सुशांत सिंह सुसाइड केस में अब एक नया मोड़ आया है, शनिवार को पीएम मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा इस केस में सीबीआई की मांग को लेकर लिखे पत्र को एक्नॉलेज कर लिया है। सुब्रमण्यम के वकील ने बताया कि स्वामी द्वारा सीबीआई जांच की मांग करते हुए पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकार किया गया है। बता दें कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन को लेकर मामले की जांच के लिए सीबीआई इन्वेस्टिगेशन की मांग की थी।

पीएमओ के पत्र स्वीकारने पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया
सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को पीएमओ द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना ने लिखा, 'हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने की हमारी एकमात्र आशा है। कई लोग हैं अभी जो फिल्म माफियाओं द्वारा टार्गेट और बदनाम किए जा रहे हैं, हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी का हाथ जोड़कर बहुत-बहुत धन्यवाद।'
सुशांत सिंह सुसाइड केस: पीएम मोदी को मिला सुब्रमण्यम स्वामी का पत्र, हो सकती है CBI जांच