क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी और राहुल गांधी में कौन है ज्यादा लोकप्रिय, सर्वे में दिलचस्प बातें सामने आईं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ जहां राहुल गांधी को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों में राहुल को लेकर सर्वसम्मति फिलहाल नहीं बन पाई है। तमाम विपक्षी दलों का मानना है कि नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी एक मजबूत दावेदार नहीं हैं। विपक्षी दलों की अलग राय को देखते हुए खुद कांग्रेस ने कहा है कि वह कांग्रेस के बाहर के उम्मीदवार को भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर आगे बढ़ाने को तैयार है।

मोदी-राहुल में टक्कर

मोदी-राहुल में टक्कर

इंडिया टुडे और कार्वी इंसाइट मूड ऑफ द नेशन द्वारा कराए गए सर्वे में राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कराए गए सर्वे में लोगों से यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कितने लोकप्रिय हैं। 46 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हो सकते हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। यही नहीं 38 फीसदी लोगों का मानना है कि वह 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी अभियान चलाने के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं। राहुल गांधी के सबसे करीब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, जिन्हें 14 फीसदी लोगों ने वोट दिया है।

घटी है पीएम की लोकप्रियता

घटी है पीएम की लोकप्रियता

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता की तुलना की जाए तो पूरे देश में पीएम मोदी की लोकप्रियता 49 फीसदी है जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता 27 फीसदी है। लेकिन यहां दिलचस्प बात यह है कि जनवरी 2019 से जुलाई 2019 के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता 53 फीसदी से घटकर 49 फीसदी हो गई है, जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता 22 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी हो गई है। यही नहीं दक्षिण भारत की बात करें तो यहां पीएम मोदी की लोकप्रियता 39 फीसदी से घटकर 31 फीसदी हो गई है जबकि राहुल गांधी की लोकप्रियता 34 से बढ़कर 46 फीसदी हो गई है।

राहुल की लोकप्रियता बढ़ी

राहुल की लोकप्रियता बढ़ी

जनवरी से जुलाई के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता उत्तर भारत में 60 से घटकर 56, पूर्वी भारत में 53 से घटकर 51, पश्चिम भारत में 61 से घटकर 55 फीसदी हो गई है। जबकि इन तमाम इलाकों में राहुल की लोकप्रियता बढ़ी है। जनवरी की तुलना में जुलाई में राहुल की उत्तर भारत में लोकपप्रियता 13 से बढ़कर 19 फीसदी, पूर्वी भारत में 22 से बढ़कर 20 फीसदी, दक्षिण भारत में 34 से बढ़कर 46 फीसदी, पश्चिम भारत में 23 से बढ़कर 24 फीसदी हो गई है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस में कौन है पीएम पद का सबसे प्रबल उम्मीदवार, जानिए क्या है राहुल की स्थिति

शहरी-ग्रामीण इलाको में तुलना

शहरी-ग्रामीण इलाको में तुलना

शहरी इलाकों में अगर दोनो के बीच लोकप्रियता की बात करें तो जनवरी की तुलना में जुलाई में पीएम मोदी की लोकप्रियता 57 से 47 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 51 से घटकर 50 फीसदी हो गई है। वहीं राहुल गांधी की शहरी लोकप्रियता 19 से बढ़कर 24 फीसदी, ग्रामीण इलाकों में 24 से बढ़कर 28 फीसदी हो गई है। यही नहीं पुरुषों में पीएम मोदी की लोकप्रियात 54 से घटकर 50 फीसदी और महिलाओं में 52 से गिरकर 48 फीसदी हो गई है। जबकि राहुल गांधी की शहरी लोकप्रियता 19 से बढ़कर 24 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 24 से बढ़कर 28 फीसदी हो गई है। जबकि पुरुषों में राहुल की लोकप्रियता 23 से बढ़कर 27 और महिलाओं में 22 से बढ़कर 27 फीसदी हो गई है।

इसे भी पढ़ें- Kerala Floods Live: केरल के इडुक्की में पटरी पर लौट रहा जनजीवन, ATM सेवाएं बहाल

Comments
English summary
Survey reveals how Popular are Rahul Gandhi and Narendra Modi? PM Modi is still more popular in overall category.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X