क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिटायर होने से पहले बीएसएफ के डीजी बोले-पाकिस्‍तान से ले लिया है जवान की हत्‍या का बदला

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के डीजी केके शर्मा ने कहा है कि सुरक्षाबल ने पिछले दिनों हुई जवान की हत्‍या का बदला पाकिस्‍तान से लेलिया है। उन्‍होंने शुक्रवार को कहा कि बीएसएफ पाक की तरफ से होने वाली हर गुस्‍ताखी का मुंहतोड़ जवाब देगी।डीजी शर्मा की मानें तो उनके जवान सही समय का इंतजार कर रहे थे जब वह हाल ही में हुई एक जवान की हत्‍या का बदला पाक से ले सकें। उन्‍होंने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर पर इमरान के पीएम बनने के बाद से आक्रामकता में खासी तेजी आई है। डीजी केके शर्मा 30 सितंबर को अपने पद से रिटायर होने वाले हैं।

बैट ने की जवान की हत्‍या

बैट ने की जवान की हत्‍या

डीजी शर्मा ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्‍यू में यह बात मानी है कि हेड कॉन्‍स्‍टेबल नरेंद्र सिंह को पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) ने मारा है। दुश्‍मन ने सिंह के सीने पर तीन बार गोली चलाई थी। इसके बाद बैट टीम उन्‍हें घसीटकर दिवार के दूसरी तरफ ले गई। उनके पैर बांध दिए गए और फिर उनका गला रेता गया।हालांकि उन्‍होंने बताया कि शव के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी। बीएसएफ के मुखिया की ओर से जानकारी दी गई थी कि जवान के पास मौजूद बंदूक और दूसरे हथियारों को भी छीन लिया गया। जिस समय हेड कॉन्‍स्‍टेबल नरेंद्र सिंह की हत्‍या हुई, उस समय वह सात और जवानों के साथ जम्‍मू के रामगढ़ सेक्‍टर गए हुए थे। उन्‍होंने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर ऐसी घटना का होना काफी दुर्भाग्‍यपूर्ण है क्‍योंकि आमतौर पर ऐसी जगह पर बैट की ओर से कई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन नरेंद्र सिंह की हत्‍या को बैट ने अंजाम दिया था।

डर के मारे खाली हो गए थे गांव

डर के मारे खाली हो गए थे गांव

उन्‍होंने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पहले ही जवाबी कार्रवाई की गई है और आने वाले दिनों में भी कार्रवाई होगी। डीजी शर्मा ने कहा कि अपने जवान की हत्‍या के लिए एलओसी के दूसरी तरफ सटीक कार्रवाई की गई और बदला लिया गया है। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत के पास सही समय और उसकी चुनी हुई जगह पर पाकिस्‍तान को जवाब देने का अधिकार सुरक्षित है। डीजी शर्मा के शब्‍दों में, 'जैसे ही यह घटना घटी हमने ध्‍यान दिया कि दूसरी तरफ के लोग कहीं चले गए हैं। कोई भी नजर नहीं आ रहा था। उन्‍होंने गांव भी खाली करा लिए थे क्‍योंकि उन्‍हें लग रहा था कि हम उन पर हमला करेंगे। अगर हम उस समय जवाब देते तो कोई मतलब नहीं होता। ऐसे में हमने जवाब देने का अधिकारी सुरक्षित रख लिया था।'शर्मा का कहना था कि बीएसएफ ने पाकिस्‍तान को सही तरह से जवाब दिया है और इस बार पाक को बहुत नुकसान हुआ है। उन्‍होंने यह भी कहा कि बीएसएफ आगे भी ऐसा करती रहेगी।

जवानों को किया गया अलर्ट

जवानों को किया गया अलर्ट

उन्‍होंने कहा कि इस केस में हमारे लिए यह बहुत जरूरी था कि पहले हमें जवान का शव मिले और तब हम कुछ सोचें। हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। डीजी शर्मा ने बताया कि बीएसएफ को उम्‍मीद है कि बैट आने वाले दिनों में भी बॉर्डर पर हमला कर सकती है और ऐसे में फॉरवर्ड लोकेशन पर तैनात बीएसएफ जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है। डीजी से यह भी पूछा गया कि क्‍या इमरान की सरकार के आने के बाद पाकिस्‍तान और आक्रामक हो गया है? इस पर उन्‍होंने कहा कि बॉर्डर पर स्थिति पर कोई भी बदलाव न‍हीं और जवान की हत्‍या इमरान के पीएम बनने के बाद हुई है। ऐसी घटनाएं आईबी पर नहीं होती हैं। नई सरकार के आने के बाद से बीएसएफ पाकिस्‍तान के बदले हुए रुख पर गौर कर रही है। उन्‍होंने यह भी बताया कि आईबी की दूसरी तरफ कई ट्रेनिंग कैंप्‍स और लॉन्चिंग कैंप्‍स तैयार हैं जहां पर सैंकड़ों की संख्‍या में आतंकी मौजूद हैं। ये आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं।

Comments
English summary
Pakistan has become more aggressive on border since Imran Khan took charge, says BSF DG.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X