क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रभु की कृपा रही ‘अपने’ हरियाणा पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। यूं तो रेल मंत्री सुरेश प्रभु का बजट लीक से हटकर रहा, पर उन्होंने अपने हरिय़ाणा के साथ कुछ हदतक अतिरिक्त न्याय किया। हालांकि हरियाणा से राज्य सभा के लिए कुछ समय पहले चुने गए प्रभु राज्य को नई रेलों की सौगात तो नहीं दे पाए।

जानकारों का कहना है कि प्रभु की घोषणाओं पर शीघ्र अमल हुआ तो चंडीगढ़ और अंबाला से दिल्ली तक के सफर में लगने वाला समय कम से कम आधा घंटा और बचेगा। बजट में घोषित 9 फास्ट ट्रैक रेलवे रूट में से एक का लाभ हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ को भी मिलेगा।

फास्ट ट्रैक की स्पीड

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ से अंबाला तक फास्ट ट्रैक की स्पीड 130 किलोमीटर तक करने की योजना है, जबकि अंबाला से दिल्ली तक 150 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकेंगी सुपरफास्ट ट्रेनें। चंडीगढ़ से अंबाला रूट पर कम स्पीड होने का कारण इस ट्रैक का सिंगल लाइन होना है। अभी दिल्ली से लेकर लालड़ू तक ही यह लाइन डबल है। सिंगल लाइन को डबल और डबल को फोर ट्रैक करने की योजना पर भी काम शुरू होगा।

स्टेशनों पर वाईफाई कनेक्टिविटी

इसके अलावा चंडीगढ़ और अंबाला के युवाओं को स्टेशनों पर वाईफाई कनेक्टिविटी, ब्रांडेंड फूड चेन कंपनियों के पिज्जा और बर्गर जैसे फास्टफूड का स्वाद मिलने की भी उम्मीद जगायी है रेलवे बजट ने। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वे प्रभु से हरियाणा को कुछ खास देने की उम्मीद कर रहे थे। पर उन्होंने इस बजट को एक अलग अंदाज में पेश किया है। इसलिए बहुत शिकायत नहीं की जानी चाहिए।

एक बात और

दिल्ली से अमृतसर रेलवे ट्रैक को रेलवे बजट में प्रस्तावित देश के 9 फास्ट ट्रैक में शुमार किया गया है। इसका लाभ चंडीगढ़ कालका रूट की शताब्दी आदि ट्रेनों को भी मिलेगा। कुछ लोगों का कहना है कि प्रभु अपने हरियाणा के हित देखते रहेंगे।

Comments
English summary
Prabhu was fair with Haryana. Though people were expecting more from him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X